
Reporter (तारा त्रिपाठी )
mirzapur news बिना परमिट व ओवरलोडिंग के मामले में अदलहाट के हाजीपुर स्थित एकेएस बालू मंडी में सीज कर खड़े गए 101 ट्रकों में से 17 ट्रक शुक्रवार देर रात गायब हो गए। पुलिस ने मामले में चार लोगों को गिरफ्तार कर आठ ट्रकों को बरामद किया गया है। लापरवाही के आरोप में पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने दारोगा मुनीब गुप्ता व हेड कांस्टेबल सोम्मर यादव को शनिवार को निलंबित कर दिया। प्रशासन, खनिज, आरटीओ व पुलिस की संयुक्त टीम ने गत 26 दिसंबर की रात अवैध परिवहन व ओवरलोडिंग के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 101 ट्रकों को सीज किया था। निरीक्षक क्राइम आरपी यादव ने बताया कि इनमें 37 ट्रकों को अदलहाट की हाजीपुर मंडी में खड़ा कराया गया था। ट्रकों की निगरानी के लिए अदलहाट थाने में तैनात उपनिरीक्षक मुनीब गुप्ता व हेड कांस्टेबल सोम्मर यादव को लगाया गया था। 27 दिसंबर की रात 17 ट्रकों को उनके चालक मौके से लेकर फरार हो गए।
देर रात सूचना मिली कि गायब ट्रकों में सात सात अदलहाट के बड़भुइली गांव के पास खड़े हैं। अदलहाट के निरीक्षक क्राइम आरपी यादव फोर्स के साथ वहां पहुंचे और तीन आरोपितों चंदौली के बलिया खुर्द गांव का बाल किशुन, गाजीपुर के विशुनपुरा गांव निवासी सुनील व सोनभद्र के गोठानी गांव निवासी सूरज को गिरफ्तार करते हुए ट्रकों को बरामद किया। शनिवार को चौथा आरोपित बालू मंडी के मुंशी नमोनरायन निवासी को भी गिरफ्तार किया गया और एक ट्रक और बरामद किया गया।