बलिया:चेरूइया गांव में भूमि विवाद को लेकर मंत्री के भाई पर उत्पीड़न का आरोप, वीडियो वायरल

बलिया। फेफना थाना क्षेत्र के चेरुइया गांव में भूमि विवाद को लेकर परिवहन मंत्री के भाई धर्मेंद्र सिंह पर उत्पीड़न का आरोप लगा है। पीड़ित आशुतोष सिंह पप्पू ने रविवार के दिन में करीब डेढ़ बजे जिला अस्पताल की इमरजेंसी के गेट के सामने बैठकर हाथ जोड़कर न्याय की गुहार लगाई। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस मामले में फेफना थाना अध्यक्ष ने बताया कि पीड़ितों की तहरीर के आधार पर एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
पीड़ितों का आरोप है कि दबंग बंदूकधारी भू-माफियाओं की पैरवी मंत्री के भाई कर रहे हैं और जब उन्होंने इसका विरोध किया। तो पूरे परिवार को धारदार हथियार और लाठी-डंडों से बेरहमी से पीटा गया। पीड़ितों का कहना है कि उनकी जमीन पर जबरन कब्जा किया जा रहा है। पुलिस भी सुनवाई नहीं कर रही है, बल्कि उत्पीड़न कर रही है।
आइये जानते है पीड़ित आशुतोष सिंह पप्पू ने क्या कुछ कहा। (रिपोर्ट- तिलक कुमार)