वाराणसी
काशी विद्यापीठ: पर्यावरण संरक्षण के लिए जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

वाराणसी। राष्ट्रीय सेवा योजना महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ द्वारा पर्यावरण संरक्षण हेतु जन-जागरूकता कार्यक्रम पसियाना मालिन बस्ती एवं मिशिरपुरा, कबीर मठ लहरतारा शिविर स्थल के निकट आयोजित किया गया। समन्वयक डॉ. रविंद्र कुमार गौतम ने बताया कि कार्यक्रम में स्वयंसेविकाए चयनित मालिन बस्ती में जाकर लोगों को जागरूक किया। शिविर में 200 स्वयं सेविकाओं ने प्रतिभाग किया। यह शिविर कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अनीता एवं डॉ. भारती कुरील के निर्देशन में संपन्न किया गया।