मकर संक्रांति पर जरूरतमंद को मिली राहत, ठंड से बचाव के कपड़े और जरूरत का सामान बंटा

“वे भी महिलाओं और बालिकाओं के उत्थान के लिए आगे आएं” – डा राजलक्ष्मी राय
हिन्दुस्तान संदेश / प्राची राय
वाराणसी । मकर संक्रान्ति के शुभ अवसर पर महिला भूमिहार समाज की महिलाओ ने अस्सी घाट पर उपहार स्वरुप त्योहार का सामान देकर वहां उपस्थित महिलाओ, बच्चो के चेहरे पर मुस्कान ला दी। इस अवसर पर महिला भूमिहार समाज की महिलाओ ने कहा कि यह आयोजन न केवल समाज सेवा का उदाहरण था बल्कि भारतीय संस्कृति और परंपराओं को जीवित रखने का एक प्रयास भी था। महिला भूमिहार समाज ने यह भी घोषणा की कि आने वाले समय में वे इसी प्रकार भारतीय संस्कृति और धरोहरों से जुड़े पर्वों पर गरीब और जरूरतमंदों के लिए सहायता कार्यक्रम आयोजित करेंगे। संगठन का मानना है कि इन प्रयासों से न केवल समाज में सकारात्मक बदलाव आएगा, बल्कि यह परंपराओं और सामाजिक मूल्यों को भी सुदृढ़ करेगा। महिला भूमिहार समाज की संस्थापिका डा राजलक्ष्मी राय ने अपील की कि वे भी महिलाओं और बालिकाओं के उत्थान के लिए आगे आएं। उन्होंने कहा, “हमारे छोटे-छोटे प्रयास भी समाज की महिलाओं और बालिकाओं को सशक्त बनाने में बड़ी भूमिका निभा सकते हैं।

समाज के हर वर्ग को इसमें अपनी भागीदारी निभानी चाहिए।”मकर संक्रांति जैसे पर्व न केवल आयोजन के माध्यम से यह संदेश दिया कि समाज के हर व्यक्ति की जिम्मेदारी है कि वे जरूरतमंदों की मदद करें और समाज के कमजोर वर्ग को सशक्त बनाने में योगदान दें। कार्यक्रम को मे महिला भूमिहार समाज की संस्थापिका डा राजलक्ष्मी राय ,पूनम सिंह,मंजूला चौधरी प्राची राय,,किरन सिंह, नीलिमा राय ने योगदान दिया।कार्यक्रम मे डा उषाकिरन राय रीता सिन्हा,शकुंतला राय,सरिता राय, बबिता राय,बंदना सिंह,अनिता राय,अंकिता, सबिता,सुमन सिंह,आशा राय,कविता,उमा राय डा सीमा सिंह आदि उपस्थित रही।