
बलिया। सहतवार थाना क्षेत्र के त्रिकालपुर गांव में ससुर संग होली खेल रही बहू को सांस ने डांट क्या दिया, बहू ने जहर खाकर अपनी इहलीला समाप्त कर ली। सोमवार को घटना के बारे में सहतवार एसएचओ दिनेश पाठक ने जानकारी दी। पुलिस के अनुसार त्रिकालपुर गांव में होली के दिन 30 वर्षीय एक महिला अपने ससुर के साथ होली खेल रही थी, तभी सास ने देख लिया और अपने बहू के साथ—साथ अपने पति को डांट पिलाई। जिससे नाराज बहू कुछ देर बाद जहर खा लिया।
हालत बिगड़ने पर आनन—फानन में आसपास के लोगों ने उसे जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सहतवार थाना प्रभारी (एसएचओ) दिनेश पाठक ने सोमवार को बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने बताया कि होली की घटना को लेकर सास द्वारा डांटे जाने के बाद महिला ने यह कदम उठाया। (रिपोर्ट – तिलक कुमार)