रूद्राभिषेक के साथ शुरू हुआ शिव विवाह महोत्सव

बलिया। श्री मुक्तिनाथ मानस सेवा समिति, कोटवा नारायणपुर के तत्वावधान में 34वें त्रिदिवसीय शिव विवाह महोत्सव की शुरुआत आज सोमवार को अखंड कीर्तन, ब्राह्मणो द्वारा जन कल्याणार्थ श्री रुद्राभिषेक के साथ हो गया। शाम के समय करीब छः बजे मानस प्रवचन होगा। इसकी जानकारी समिति के अध्यक्ष जय शंकर राय ने दी है।
उन्होंने बताया कि 25 फरवरी मंगलवार को सुबह आठ बजे अखंड कीर्तन, श्री रामचरितमानस का अखंड पाठ एवं अखंड जाप व शाम छः बजे कथा वाचक श्री प्रेमाचार्य पीताम्बरी जी महाराज द्वारा मानस प्रवचन होगा। वहीं बुधवार को सुबह आठ बजे से दोपहर 12:00 बजे तक पूर्णाहुति एवं स्थानीय कलाकार द्वारा भजन- कीर्तन दोपहर 12:00 बजे से 3:00 बजे तक होली गीत भरौली कला, विश्वम्भरपुर, कनुवान, कोटवा नारायणपुर के लोगों द्वारा होगा। 3:00 बजे विशाल कलश शोभा यात्रा के साथ शिव बारात निकलेगी। इसमें विभिन्न प्रकार के वाद्य व नृत्य मंडली के साथ देवी-देवता व भूत-पिशाच शामिल होंगे। शाम छः बजे शंकर जी की प्रथम आरती एवं श्रृंगार शाम सात बजे मानस प्रवचन, रात्रि नौ बजे शंकर जी की दूसरी आरती एवं श्रृंगार, 12 बजे तृतीय आरती एवं श्रृंगार, सुबह 3:00 बजे शंकर जी की चौथी व अंतिम आरती व श्रृंगार सुबह 4:00 बजे होली गीत कोटवा नारायणपुर द्वारा गाया जायेगा।