एसपी ने वायरल वीडियो को संज्ञान में लेते हुए उपनिरीक्षक व सिपाही को किया लाइन हाजिर

चंदौली । मुगलसराय थाना क्षेत्र के कूड़ा बाजार पुलिस चौकी के अंदर कुछ लोगो का शराब पीकर होली के गीत पर ठुमके लगाने का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस की बहुत किरकिरी होने लगी । ऐसे में पुलिस अधीक्षक चंदौली ने वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए उपनिरीक्षक संतोष कुमार व सिपाही शिवांशु सिंह को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया।
होली की खुमारी में युवकों का एक झुंड ने ऐसी हिमाकत की, जिसका वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो गया। दरअसल होली के अवसर पर पुलिस चौकी में होली के गीत बज रहे थे। जिस गीत की धुन पर दर्जनों युवक शराब के नशे में धुत होकर हाथ में बीयर लेकर पुलिस चौकी परिसर में ठुमके लगा रहे थे। युवक मदिरा व नृत्य में इतने मदहोश थे कि, उन्हें पता ही नहीं की पुलिस चौकी के अंदर इस तरह के कृति कानूनी अपराध के श्रेणी में आते हैं। बहरहाल वह नाचते रहे और उनका कोई वीडियो बनाता रहा। देखते ही देखते वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया।
वही वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने त्वरित कार्यवाही करते हुए तत्काल प्रभाव से कॉन्स्टेबल संतोष कुमार व सिपाही शिवांशु सिंह को लाइन हाजिर कर दिया।