
बलिया। नरहीं थाना क्षेत्र के कोटवा नारायणपुर स्थित श्री सिद्धेश्वर नाथ इंटर कॉलेज के पास सोमवार की दोपहर बाइक व ट्रक में टक्कर हो गई। इस घटना में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई जबकि एक गंभीर रुप से घायल हो गया। घटना से आक्रोशित लोगों ने शव सड़क पर रख करीब दो घंटे तक जाम रखा। पुलिस ने काफी समझा-बुझाकर जाम समाप्त कराया और शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया।
गाजीपुर जिले के भांवरकोल थाना क्षेत्र के कनुवान निवासी रविशंकर शर्मा (19) पुत्र गोवर्धन शर्मा मां मंगला भवानी से बलिया जिले के नरहीं थाना क्षेत्र के मेडवरा गांव निवासी एक रिश्तेदार बलवंत पुत्र धर्मेन्द्र शर्मा को बाइक पर बैठाकर अपने गांव आ रहा था। अभी नरहीं थाना क्षेत्र के कोटवा नारायणपुर स्थित सिद्धेश्वर नाथ इंटर कॉलेज के पास पहुंचा ही था। इसी बीच गाजीपुर की ओर से आ रहे ट्रक से टकरा गया। इस घटना में बाइक सवार रविशंकर की मौत हो गई जबकि, बलवंत गंभीर रुप से घायल हो गया। घायल युवक को जिला अस्पताल पहुंचाया गया।