क्राइम

तीन लाख रुपये की अवैध शराब चन्दौली पुलिस ने बरामद कर एक तस्कर को किया गिरप्तार



चन्दौली । चन्दौली पुलिस ने रात्रि गस्त व चेकिंग के दौरान सूचना मिली कि हरियाणा से बिहार राज्य के लिए चन्दौली के हाईवे से एक एम्बुलेंस से अवैध शराब तस्करी की जा रही है इस सूचना पर पुलिस लाइन के सामने लगे बैरियर पर चेकिंग प्रारम्भ की गई। कुछ देर बाद एक एम्बुलेन्स यूपी 23टी 7999) सामने से आयी जिसको रोककर पुलिस टीम द्वारा चेकिंग की गयी तो एम्बुलेन्स के अन्दर बने बाक्स से हरियाणा राज्य निर्मित शराब की पेटियां बरामद हुयी।
पेटियो को खोलवाकर कर देखा गया तो 54 पेटी रायल स्टेज बैरल सलेक्ट (प्रत्येक पोटी में 12 बोटल तथा प्रत्येक बोतल मे 750 एम एल शराब अग्रेजी कुल 648×750 एम एल कुल 486 लीटर) व 3 पेटी मे 35 बोतल मैजिक मोमेन्ट अग्रेजी शराब (प्रत्येक बोतल मे 750 एम एल कुल 35×750 एमएल 26.250 लीटर) हरियाणा निर्मित अवैध अग्रेजी शराब बरामद हुई। बरामद शराब की कीमत लगभग तीन लाख रुपया आंका गया है ।
गिरफ्तार एम्बुलेंस चालक की पहचान कुनाल कुमार पुत्र मुन्ना शाह निवासी वस्ती रोड कटरा माल्दा रोड थाना मनेर पटना बिहार के रूप में हुयी। जिसको समय करीब 5.40 बजे गिरफ्तार किया गया। एम्बुलेंस से बरामद 03 वाहन नम्बर प्लेट क्रमशः यूपी23टी7999, बीआर01पीजे8960, बीआर01पीड़ी1241 के बारे में पूछताछ पर गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा बताया गया कि इन नम्बर प्लेटों का इस्तेमाल प्रदेश बदलने पर उनकी सीमाओं में किया जाता है। जिस प्रदेश में एम्बुलेंस प्रवेश करती है वहां का नम्बर प्लेट लगा दिया जाता है। अभियुक्त का यह कार्य अन्तर्गत धारा 60/63 आबकारी अधिनियम व धारा 338/336(3)/336(4)/340(2) बीएनएस के अन्तर्गत दण्डनीय अपराध है। तथा बरामद वाहन को अन्तर्गत धारा 207 एमबीएक्ट में सीज किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button