
लखनऊ। गोमतीनगर के विपुल खंड की रीना पराड़कर सिविल सर्विसेज की तैयारी कर रही अपनी बेटी को अलीगंज स्थित कोचिंग में छोड़कर लौटते समय संदिग्ध हालात में कार समेत लापता हो गईं। कार्य से अहमदाबाद गए पति पत्रकार आलोक पराड़कर ने जानकारी दी कि घर लौटते समय रीना ने बेटी से मोबाइल पर बात की लेकिन उनकी आवाज स्पष्ट नहीं थी। शक है कि कोई उनका मुंह दबाने का प्रयास कर रहा था। इसके बाद से रीना का फोन बंद हो गया। पुलिस को सूचना देने के साथ बेटी व परिवार के लोग विभिन्न स्थानों पर तलाश कर रहे हैं। रीना व उनकी कार का अभी तक कुछ पता नहीं चला है। पुलिस टीम बनाकर पत्रकार की पत्नी की तलाश कर रही है।
