ट्रक व बुलेरो की आमने सामने की टक्कर से चार की मौत आधा दर्जन घायल

चन्दौली । बीती रात जनपद चन्दौली के नौगढ़ थाना क्षेत्र के जयमोहनी पोस्ता के पास ट्रक व बोलेरो की आमने सामने जोरदार टक्कर से बोलेरो के परखच्चे उड़ गए । वही बोलेरो में सवार चालक सहित चार लोगों की मौत हो गयी । वही आधा दर्जन लोग गंभीर अवस्था मे है जिसका इलाज चल रहा है । वही घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया है । घटना के बाद पहुंची पुलिस ने सभी शवो के लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।
मिली जानकारी के अनुसार चकिया थाना क्षेत्र के पालपुर गावं में इस्तखार अहमद के घर पर 22 फरवरी को एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था जिसमे शामिल होने के लिए प.बंगाल से उसके रिश्तेदार आये हुए थे । कार्यक्रम समाप्त होने के बाद सभी रिश्तेदार अपने अपने घरों की ओर वापसी करने लगे । इसी क्रम में प. बंगाल से आये हुए रिश्तेदार को ट्रेन पकड़ने के लिए बुलेरो से रेनुकूट जा रहे थे तभी जयमोहनी पोस्ता के पास ट्रक व बुलेरो की आमने सामने जोरदार टक्कर हो गयी जिसमे बुलेरो के परखच्चे उड़ गए । वहीं हादसे में पालपुर निवासी 46 वर्षीय इस्तेखार कोलकाता निवासी 52 वर्षीय अख्तर अंसारी , हकीमुन निशा 33 वर्ष सायना 7 वर्ष की मौत हो गयी । वही नुरमुहम्मद , रोशन आरा, साबरा खातून, अफसाना खातून सहित तीन बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गयी जिनका इलाज चल रहा है । वहीं घटना के बाद त्रुच चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया है । पुलिस ने सभी शवो को लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।