वाराणसी। भाजपा विधायक केतकी सिंह का यह बयान की अस्पतालों में मुसलमानों के लिए अलग से वार्ड होना चाहिए, देश तोड़ने वाला बयान है। इनके ऊपर देशद्रोह का मुकदमा कायम होना चाहिए। कल यह मुसलमानों के लिए अलग मोहल्ला, अलग शहर और अलग गांव की भी मांग कर सकती हैं। विधायक का बयान निंदनीय और शरारत पूर्ण है। यह देश को तोड़ना चाहती हैं। सुप्रीम कोर्ट को इस बयान पर स्वतः संज्ञान लेना चाहिए नहीं तो यह आगे बढ़कर कुछ और भी मांग कर सकती हैं इसलिए इनके ऊपर कानूनी कार्रवाई जरूरी है।
अतहर जमाल लारी
पूर्व सांसद प्रत्याशी वाराणसी लोकसभा