विकास कार्यों मे अनियमितता को लेकर डिप्टी सीएम ने कार्यदायी संस्था लगाई फटकार
चन्दौली । प्रदेश सरकार द्वारा चल रही विकास कार्यो की योजनाओं का स्थलीय निरीक्षण करने डिप्टी सीएम बृजेश पाठक चन्दौली पहुंचे । उन्होंने सड़क मार्ग द्वा रा पहले रामनगर पहुंचे जहां विकाश कार्यो का निरीक्षण किया । तत्पश्चात वे चन्दौली जनपद के महेवा स्थित निर्माणाधीन ट्रामा सेंटर पहुंचे । वहां स्थलीय निरीक्षण के दौरान ट्रामा सेंटर में प्रयोग हो रही दोयम दर्जे की ईंटो को लेकर कार्यदायी संस्था के इंजीनयर को कड़ी फटकार लगाते हुए मुख्य विकाश अधिकारी को संस्था को ब्लैक लिस्ट करने के साथ ही उससे धन रिकवरी करने को कहा । साथ ही कहा कि चवन्नी तक का हिसाब लिया जाएगा । इसके बाद डिप्टी सीएम गौ आश्रय केंद्र कठौरी गए जहाँ पशुओ के चारे को लेकर वहां के कि से बातचीत की ।