
Reporter (तिलक कुमार)
बलिया । बैरिया थाना क्षेत्र के बीबी टोला (रानीगंज) में बीतीरात रविवार को उमा इलेक्ट्रॉनिक दुकान में चोरों ने दरवाजे के कुंडी उखाड़ कर लाखों रुपये मूल्य के लेपटॉप, मोबाईल तथा अन्य सामान के साथ 17 हजार नकद रुपये की चोरी की । घटना की सूचना मकान मालिक द्वारा दुकान का दरवाजा टूटा देख सुबह 6 बजे दुकानदार को फोन द्वारा दी गई जिसके बाद पूरे बाजार में हड़कंप मच गया । दुकानदार उमाशंकर वर्मा द्वारा स्थानीय पुलिस को घटना की सूचना तत्काल दी गई जिस पर स्थानीय पुलिस ने अगल-बगल के मकानों पर लगे सी0सी0 कैमरे को खंगाला और चोरों की सुराग में तफ्तीश शुरू कर दिया ।
घटना के संदर्भ में दुकानदार उमा शंकर वर्मा ने बताया कि प्रत्येक दिन की भांति वह रविवार को शाम 7 बजे दुकान में ताला मार अपने गाँव मिर्जापुर चला गया । सुबह बजे मकान मालिक द्वारा उसे फोन पर सूचित किया गया कि उसके दुकान का दरवाजा उखड़ा हुआ है । दुकानदार ने बताया कि उसके दुकान में दो लेपटॉप, 22 पीस रिपेयर मोबाईल, 32 पीस स्किनटच बिना रिपेयर मोबाईल ,225 पीस फोल्डर,ब्लू टूथ 30 पीस,एयर बड्स 8 पीस, ब्लू टूथ स्पीकर 20 पीस, मोबाईल चार्जर व स्पीकर तथा 17 हजार रुपए नकद आदि चोर ले उड़े है । उक्त घटना की लिखित सूचना थाने में दे दी गई है । उक्त घटना को लेकर स्थानीय व्यापारी व दुकानदारों में दहशत व्याप्त है।