बलिया: मेडिकल कॉलेज अमर शहीद बाघ के नाम से किए जाने तक संघर्ष जारी रहेगा: शमीम

— आगामी 23 मार्च को रैली निकालकर आवाज की जाएगी बुलंद
बलिया। जनपद में बन रहे मेडिकल कॉलेज जो अमर शहीद राजकुमार बाघ का शहादत स्थल भी है, जिसे महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी अमर शहीद राजकुमार बाघ के नाम से बनाए जाने की मांग को लेकर ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन पार्टी ने गुरुवार की दोपहर दो बजे बहेरी में बैठक की। आइए सुनते हैं इस मौके पर प्रदेश महासचिव मोहम्मद शमीम खान व जिलाध्यक्ष राकेश गुप्ता ने क्या कुछ कहा।बैठक को संबोधित करते हुए पार्टी के प्रदेश महासचिव मोहम्मद शमीम खान ने कहा कि बागी बलिया की धरती ने ऐसे,ऐसे महापुरुषों को जन्म देने का काम किया है। जिन्होंने विश्व पटल पर अपना कीर्तिमान स्थापित किया, उसमें सबसे बड़ा नाम अमर शहीद राजकुमार बाघ जी का है। बाघ के उपाधि अंग्रेजों ने उनकी दहशत की वजह से दी थी।
अमर शहीद राजकुमार बाघ जहां भी रहते थे, उनके खौफ से अंग्रेज उस इलाके को छोड़ दिया करते थे। 1890 में पैदा हुए अमर शहीद राजकुमार बाघ को 1943 में वर्तमान जेल जिला परिसर में पीपल के पेड़ से लटकाकर गोली मारकर उनको शहीद कर दिया गया था। बहुत लंबे समय तक मांग करने के बाद भी सरकार ने खाना पूर्ति के नाम पर केवल एक प्रतिमा जेल परिसर में लगाने के बाद भूल गई। आज दुर्भाग्य है कि उनके शहादत स्थल पर जब मेडिकल कॉलेज बन रहा है तब भी उनकी उपेक्षा की जा रही है, यह केवल उनके दलित समाज का होने की वजह से किया जा रहा है। लेकिन ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन पार्टी अपने महापुरुषों को नहीं भूलेगी, उनके सम्मान में यह पार्टी संघर्ष करने का काम करेगी। जब तक उनके नाम से मेडिकल कॉलेज नहीं बना दिया जाएगा तब तक हम लोग आवाज बुलंद करते रहेंगे।
पार्टी के जिलाध्यक्ष राकेश कुमार गुप्ता ने कहा कि महान सेनानी अमर शहीद राजकुमार बाघ जी के नाम से मेडिकल कालेज बनाए जाने की मांग को लेकर पार्टी के जिला इकाई 23 मार्च को उनके शहादत दिवस पर उनके शहादत स्थल से एक रैली निकालकर राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी को दिया जाएगा। इस अवसर पर जिला संगठन प्रभारी मोहम्मद नसीम खान, जिला प्रमुख महासचिव महताब आलम, जिला कार्य समिति के सदस्य सनाउल्लाह खान व नियाज अहमद, जिला सचिव फरीद अहमद मुराद, जिला संगठन मंत्री मुदस्सिर अंसारी, छोटन राजभर, त्रिभुवन राम आदि लोग मौजूद रहे। (रिपोर्ट- तिलक कुमार)