उत्तर प्रदेशक्राइमवाराणसी

सिरफिरे आशिक की फायरिंग से मचा हड़कंप

न्यू ईयर पार्टी में सहेली के साथ जाने से हुआ नाराज़

  • मौके पर पहुंची पुलिस, हमलावर की तलाश जारी

सरफराज अहमद

वाराणसी। बनारस में एक सिरफिरे आशिक के कारनामे से हंगामा मच गया, सिर फिरे आशिक ने छोटी सी बात पर अपनी ही गर्ल फ्रेंड के पेश गेस्ट हाउस पर फायरिंग कर दी।

समाचार में बताया गया है कि बुधवार को न्यू ईयर पार्टी थी जिसमें सहेली के साथ जाने से आक्रोशित प्रेमी ने छात्रा के गेस्ट हाउस जाकर हंगामा खड़ा कर दिया। उसे फोन करके कमरे पर आने की जिद की लेकिन छात्रा ने इनकार कर दिया तो सिर फिरे आशिक ने पेइंग गेस्ट हाउस पर फायरिंग की। बताया जा रहा है कि वारदात के दौरान उसका दोस्त भी साथ था।

पेइंग गेस्ट हाउस संचालक ने पुलिस को फोन कर घटना की जानकारी दी, जिसके बाद दोनों मौके से फरार हो गए। सूचना पाकर DCP काशी गौरव बंसवाल, ADCP नीतू कादयान, ACP धनन्जय मिश्रा समेत पुलिस बल लंका थाना क्षेत्र के सुंदरपुर कालोनी पहुंचे। पुलिस सीसीटीवी के आधार पर आगे की कार्रवाई कर रही है।

पुलिस ने बताया कि देवरिया जिले के एक कस्बा निवासी युवती बीएचयू में डिग्री कोर्स की छात्रा है, पिछले डेढ़ साल से बनारस में रह रही है। पहले वह बीएचयू गेट के पास रहती थी, बाद में कमरा बदलकर 3 महीने पहले ही पेइंग गेस्ट में शिफ्ट हो गई। देवरिया के उसी कस्बे के युवक रोशन सिंह से कई वर्षों से परिचय था और दोनों में प्रेम संबंध है। जिसके चलते उसने कमरा बदलने पर नाराजगी जताई थी। पे-इंग गेस्ट हाउस में आकर छात्रा की कई सहेलियां बन गई और वह उनके साथ बाहर भी जाने लगी।

बुधवार को नए साल पर एक सहेली के साथ चली गई, जब युवक ने फोन किया तो उसने सहेली के कमरे पर होने की बात कही। इसके बाद युवक गेस्ट हाउस पहुंच गया और उस पर आने का दबाव बनाने लगा मगर छात्रा ने मना कर दिया। युवक के साथ उसका एक दोस्त आया था वहीं अन्य दोस्त कुछ दूरी पर उसका इंतजार कर रहे थे।

पेइंग गेस्ट हाउस संचालक ने बाहर चिल्लाने और खड़े होने से मना किया तो युवक आक्रोशित हो गया, उसने कुछ देर बाद तमंचा निकाल लिया और लहराने लगा। इसके बाद गेस्ट हाउस पर सीधा फायर झोंक दिया। गोली दीवार पर लगते हुए फाइबर बोर्ड पर लगते हुए दीवार में जा धंसी। फायरिंग के बाद हड़कंप मच गया और आसपास के लोग बाहर निकल आए। युवक ने दहशत फैलाते हुए बार-बार छात्रा का नाम लिया और फिर मौके से चला गया।

गेस्ट हाउस संचालक ने डायल 112 पर फोन कर घटना की सूचना दी, इसके बाद पुलिस अधिकारियों ने जाकर जांच पड़ताल की। गेस्ट हाउस और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। पीड़िता छात्रा से फोन पर बात करके उसे सुरक्षा का भरोसा दिलाया और उसके परिजनों को भी मामले की जानकारी दी।

डीसीपी गौरव बंशवाल ने बताया कि प्रेम प्रसंग के मामले में आरोपी रोशन सिंह ने अपने दोस्तों के साथ आकर गेस्ट हाउस पर गोली चलाई है। उस वक्त छात्रा गेस्ट हाउस में नही थी, वह अपनी सहेली के घर गई थी। आरोपियों को सीसी फुटेज के जरिए चिह्नित कर लिया गया है, जल्द गिरफ्तारी की जाएगी। गेस्ट हाउस में तीन महीना पहले आई है और डिग्री कोर्स कर रही है।

aman

मैंने बतौर पत्रकार कैरियर कि शुरुआत अगस्त 1999 में हिन्दी दैनिक सन्मार्ग से किया था। धर्मसंघ के इस पत्र से मुझे मज़बूत पहचान मिली। अक्टूबर 2007 से 2010 तक मैंने अमर उजाला और काम्पैक्ट में काम किया और छा गया। राष्ट्रीय सहारा वाराणसी यूनिट लांच हुई तो मुझे बुलाया गया। अक्टूबर 2010 से मार्च 2019 तक मैं राष्ट्रीय सहारा वाराणसी यूनिट का हिस्सा था। आज जब दुनिया में बद्लाव शुरू हुआ, चीज़े डिज़िटल होने लगी तो मैंने भी डिज़िटल मीडिया में बतौर सम्पादक अपने कैरियर कि नई शुरूआत दिल इंडिया लाइव के साथ की। इस समय में हिंदुस्तान संदेश में एडिटर हूं। मेरा यह प्लेट्फार्म किसी सियासी दल, या किसी धार्मिक संगठन का प्रवक्ता बन कर न तो काम करता है और न ही किसी से आर्थिक मदद प्राप्त करता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button