
बचपन खिलता रहे, सीखता रहे,आगे बढ़ता रहे…
आशीष कुमार गुप्ता
मिर्जापुर।नगर के प्राथमिक विद्यालय राजपुर-प्रथम, नगर, मिर्जापुर में बाल दिवस के उपलक्ष्य में बच्चों द्वारा एक प्यारा-सा मेले का आयोजन किया गया। स्टॉल बच्चों ने स्वयं मिलकर लगाई।जिसमें से हर स्टॉल पर उनकी मेहनत, उत्साह और मासूमियत चमक रही थी।
बच्चों ने अपने स्टॉल पर सजावट से लेकर वस्तुओं की प्रस्तुति तक सब कुछ खुद किया। इस मेले में गाँव के लोग भी खरीदार बनकर बच्चों को प्रोत्साहित करने पहुँचे।जिससे बच्चों का आत्मविश्वास कई गुना बढ़ गया। यह बाल मेला सिर्फ एक आयोजन नहीं था।यह बच्चों की और सीखने के अद्भुत अवसर का उत्सव था।
विद्यालय की प्रधानाचार्या ने बच्चो को बताया कि चाचा नेहरू बच्चों से बहुत प्यार करते थे इसलिए इनका जन्मदिन बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है, कार्यक्रम में स्कूल की सभी शिक्षिकाएं और स्टाफ मौजूद रहे। छात्रों के लिए विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम, खेल-कूद प्रतियोगिताएं, फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता और अन्य मनोरंजक गतिविधियों का आयोजन हुआ और छात्रों को उपहार भी बांटे गए।




