वाराणसी: प्रोफेसर मौर्य को अमेरिका में मिला बेस्ट वीडियो फिल्म अवार्ड

सुशील कुमार मिश्र/ वाराणसी
हिंदुस्तान संदेश
अमेरिका के फ्लोरिडा प्रांत के औरलैन्डो शहर में 18 से 20 अक्टूबर 2025 तक आयोजित होने वाले विश्व के सबसे बड़े नेत्र सम्मेलन (अमेरिकन एकेडमी आफ आफ्थैल्मोलाजी कांग्रेस-2025)में क्षेत्रीय नेत्र संस्थान के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर आर० पी० मौर्य के नेत्र कैंसर पर निर्मित विडियो फिल्म (विषय: डासिंग मैगट्स इन द आर्बिट आफ नाइन्टीन पेसेन्टस वीथ आइलिड कार्सिनोमा ) को “ओकुलोप्लास्टिक्स एड. ऑर्बिट श्रेणी में “सर्वश्रेष्ठ विडियो प्रदर्शन पुरस्कार” (विडियो फिल्म शो अवार्ड) मिला । उक्त सम्मेलन में कुल 175 वैज्ञानिक वीडियो सबमिट किया गया था उनमें से 53 वीडियो को प्रदर्शित करने के लिए स्वीकृती मिला थाI सभी 53 में से 8 वीडियो को जूरी द्वारा सर्वश्रेष्ठ वीडियो शो ” पुरस्कार डीया गया और ओपन थिएटर में प्रदर्शित किया गया I 8 में से 4 सर्वश्रेष्ठ वीडियो भारत से था।
उत्तर प्रदेश से पहली बार किसी नेत्र सर्जन को इस तरह का अमेरिकन एकेडमी अवार्ड मिलेगा।




