
श्रोताओं की जिज्ञासाओं का समाधान और सवालों का दिया जवाब
लखनऊ। शुक्रवार की शाम, डॉक्टर्स के नाम” यूट्यूब चैनल के लाइव प्रसारण कार्यक्रम में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में विशेष एपिसोड मंगलवार (10 जून 2025) शाम 4 बजे “मानसिक स्वास्थ्य विकार और योगिक हस्तक्षेप” विषय के सभी पहलुओं के बारे में विस्तार से व्याख्यान प्रस्तुत कर, श्रोताओं की जिज्ञासाओं का समाधान और सवालों के जवाब देने के लिए प्रोफेसर डॉ राजेंद्र सिंह, एमडी (होम), मास्टर ऑफ हेल्थ साइंसेज (पब्लिक हेल्थ), एमएससी (एसओएल/पीएम/योग), पीएचडी (मनोविज्ञान), प्रोफेसर कम्युनिटी मेडिसिन, प्रिन्सिपल, गवर्नमेंट गाजीपुर होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, गाजीपुर, प्रमुख वक्ता के रूप में स्टूडियो में उपस्थित थे।

यह कार्यक्रम प्रमुख सचिव, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, उत्तर प्रदेश श्री पार्थ सारथी शर्मा एवम प्रमुख सचिव, आयुष एवं खाद्य सुरक्षा, उत्तर प्रदेश श्री आलोक रंजन जी के मार्गदर्शन में चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, उत्तर प्रदेश और राज्य स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण संस्थान, उत्तर प्रदेश में SIHFW, UP के यूट्यूब चैनल पर लाइव प्रसारित किया गया। इस विशेष प्रस्तुति में आयुष विभाग के वरिष्ठ प्राचार्य डॉ राजेंद्र सिंह ने मानसिक रोगों की उत्पत्ति, उनकी पहचान और योग के माध्यम से उपचार पर विस्तार से जानकारी प्रदान की। उन्होंने अष्टांग योग पर संबोधित करते हुए मानसिक रोगों कि रोकथाम में यम- अहिंसा, सत्य, अस्तेय, ब्रह्मचर्य और अपरिग्रह तथा पांच नियमों- शौच, संतोष, तप, स्वाध्याय और ईश्वर प्रणिधान के पालन से व्यक्तित्व में परिवर्तन और चिंता, डर, अवसाद, स्लीप डिसऑर्डर, इंपल्स बिहेवियर आदि के उपचार में विभिन्न प्राणायाम, सूर्य नमस्कार, ॐ विन्यास, माइंड फुल मेडिटेशन आदि के उपयोग पर भी प्रकाश डाला।
योग आसनों का प्रदर्शन मोनिका सिंह द्वारा किया गया।




