मिर्जापुर: अज्ञात वाहन की चपेट में आने से युवक की हुई मौत

तारा त्रिपाठी/मिर्जापुर।वाराणसी शक्ति नगर मार्ग पर कुदारन चौराहा के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आने से 35 वर्षीय युवक की मौत हो गई।प्राप्त जानकारी के अनुसार बसंत पुत्रपन्ना लाल निवासी नईपुरवा कला डाफी वाराणशी की की अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मौत हो गई मौके पर जुटी भीड़ में स्थानीय पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंची जहां उपस्थित चिकित्सक ने युवक को मृत घोषित कर दिया।प्रभारी निरीक्षक सदानंद सिंह ने बताया कि युवक के जब से आधार कार्ड के साथ एक डायरी पर कुछ मोबाइल नंबर और पता लिखा हुआ है जिसके आधार पर जांच की जा रही है ताकि परिजनों को सूचना दी जा सके युवक वाराणसी से यहां क्या करने आया था यह अभी ज्ञात नहीं हुआ है जांच की जा रही है पुलिस शव को कब्जे लेते हुए विधिक कार्रवाई में जुटी है।




