Slide 1
Slide 1
एजुकेशनवाराणसी

सनबीम लहरतारा ने रचा इतिहास,  PsychED 2025,भारत के सबसे बड़े मनोविज्ञान क्विज़ में बना राष्ट्रीय चैंपियन

सुशील कुमार मिश्र/वाराणसी। भारत के विभिन्न भागों के, 12,000 से अधिक विद्यार्थियों, 900 से अधिक स्कूलों और 195 से अधिक शहरों के बीच कड़े प्रतिस्पर्धा के बाद सनबीम लहरतारा ने PsychED (फोर्टिस हेल्थकेयर द्वारा आयोजित) मनोविज्ञान क्विज़ के 8वें संस्करण में राष्ट्रीय विजेता बनकर एक ऐतिहासिक उपलब्धि दर्ज की।राज्य स्तर से ज़ोनल और फिर राष्ट्रीय मंच तक की यात्रा में हमारी प्रतिभाशाली टीम श्रेया सिंह, विनायक बजाज और श्रेया पाण्डेय ने अपने उत्कृष्ट ज्ञान, आत्मविश्वास और धैर्य का परिचय देते हुए विजय प्राप्त की।टीम को इस उल्लेखनीय उपलब्धि पर अति प्रतिष्ठित ट्रॉफी, ₹50,000 का नगद पुरस्कार, पुस्तकें और छात्रवृत्ति से फोर्टिस गुड़गांव में सम्मानित किया गया।फोर्टिस नेशनल मेंटल हेल्थ प्रोग्राम के चेयरपर्सन डॉ. समीर पारिख ने कहा कि युवाओं को मनोविज्ञान और मानसिक स्वास्थ्य से जोड़ना और शैक्षणिक समुदाय को संवेदनशील बनाना समय की ज़रूरत है।यह विजय न केवल सनबीम लहरतारा परिवार के लिए बल्कि सम्पूर्ण सनबीम शिक्षण समूह और पूरे पूर्वांचल के लिए भी गर्व का क्षण है। इस सफलता पर सनबीम शिक्षण समूह के अध्यक्ष डॉ दीपक मधोक एवं उपाध्यक्ष श्रीमती भारती मधोक ने विद्यार्थियों की मेधा की सराहना करते हुए कहा कि सनबीम लहरतारा प्रतिदिन नये कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। शिक्षा के साथ साथ को-करिकुलर एक्टिविटीज में भी नाम रौशन कर रहा है। समूह की निदेशिका श्रीमती अमृता बर्मन ने बच्चों के मेंटर  अर्पित त्रिपाठी, शिक्षक  विवेक वर्मा एवं अभिभावकों को टीम का राष्ट्रीय स्तर पर चैंपियन बनने पर बधाई दी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button