सरदार वल्लभ भाई पटेल की 148 वीं जयंती पर राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में हुई प्रतिस्पर्धा
वाराणसी । सरदार वल्लभभाई पटेल की 148वीं जयंती और राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय के संस्कृत विद्या विभाग में बुधवार को एक प्रतिस्पर्धा आयोजित की गई। इस प्रतिस्पर्धा में भारतीय और विदेशी विद्यार्थियों ने प्रतिभाग कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
विभागीय छात्र अंजिका तिवारी ने सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रेरणात्मक जीवनी को काव्यरूप में सुनाया, जिसे श्रोताओं ने बहुत पसंद किया। इस प्रतिस्पर्धा में संकाय के संकाय अध्यक्ष प्रोफेसर हरिशंकर पांडे ने अध्यक्षता करते हुये सभी छात्रों को सरदार पटेल के जीवन और उनके योगदान के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि पारंपरिक विषयों को जोड़ते हुए सरदार वल्लभभाई पटेल के क्रांतिकारी जीवन को छात्रों के बीच में रखा, जो प्रेरणादायक और उत्साहवर्धक रहा। पाली विभाग के प्रोफेसर रमेश प्रसाद ने विभिन्न आंदोलनों से जुड़े हुए सरदार वल्लभभाई पटेल के उन अनछुए पहलुओं को भी उजागर किया, जिससे छात्रों को नवीन ज्ञान की प्राप्ति हुई।
कार्यक्रम का संचालन डॉ रवि शंकर पांडे ने किया और लगभग 50 विभागीय छात्रों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। एक दर्जन से अधिक विदेशी छात्रों ने भी इस कार्यक्रम में भाग लिया और सरदार पटेल के जीवन और उनके योगदान के बारे में जाना।