सनबीम शिक्षण समूह द्वारा अब तक के सबसे बड़े क्विज़ फेस्टिवल गुरू नानक ट्राफी का सफल आयोजन ।
सनबीम लहरतारा के प्रतिभागी एवं टीचर्स ने जीती ओवरआल चैंपियनशिप।
देश के शीर्ष 6 दिग्गज क्विज़ मास्टरों ने क्विज़ का किया सफल संचालन ।
वाराणसी । सनबीम शिक्षण समूह द्वारा सनबीम लहरतारा के प्रांगण में एक दिवसीय सनबीम क्वीज़ फेस्टीवल गुरू नानक ट्राफी का सफल आयोजन किया गया। उल्लेखनीय है कि इस गुरू नानक ट्राफी क्विज़ प्रतियोगिता के लिए सनबीम विद्यालय समूह के 24 विद्यालयों से 700 छात्रों तथा 60 से अधिक शिक्षकों ने पूरी तैयारी और पूरी शक्ति और मनोयोग के साथ प्रतियोगिता में प्रतिभागिता की। इस क्विज़ के अंतर्गत विश्व के सभी विषयों को लिया गया था, जिनको विश्व व्यापार, अंतर्राष्ट्रीय संबंधों, साहित्य, संस्कृति, विज्ञान, कला, शिक्षा, खेल, इतिहास, सामान्य ज्ञान आदि सम्पूर्ण विषयों को सम्मिलित करके 9 क्विज़ में विभाजित किया गया था। ख्यात क्विज़ मास्टर कुणाल सावरकर, सीमा चारी, तितास बनर्जी, अरिंदम भट्टाचार्या, अजय पुनिआ एवं विनय मुदालिआर जैसे देश के शीर्ष एवं श्रेष्ठ क्विज़ मास्टर्स ने क्विज़ फेस्टिवल का सफल सञ्चालन किया।
विद्यालय परिसर के विभिन्न स्थलों पर विभिन्न क्विज़ प्रतियोगिताएं संचालित की जा रहीं थीं। विद्यालय के प्रेक्षागृह स्पंदन सभागार में हेरिटेज क्विज, स्पोर्टस क्विज तथा बिजटेक क्विज़, तरंग सभागार में लेंग्वेज एण्ड लिटरेचर क्विज, साइंस क्विज़ एवं जनरल क्विज तथा गुंजन सभागार में दो जनरल क्विज तथा टीचर्स क्विज़ सम्पन्न हुआ।
आज की यह प्रतियोगिता दो चक्रों में सम्पन्न हुई। प्रथम चक्र में सभी विद्यालयों की टीमों ने भाग लिया था जिनमें से अंकों के आधार पर 6 टीमों ने द्वितीय राउण्ड (फाइनल) में प्रवेश किया। उनकी यह प्रतियोगिता बेहद रोमांचक रही जिसके आधार पर प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।
- हेरिटेज क्विज़ (कक्षा 9 से कक्षा 11)
प्रथम – सनबीम भगवानपुर
द्वितीय – सनबीम लहरतारा
तृतीय – सनबीम वरुणा 2. जनरल क्विज़ (कक्षा 6 से कक्षा 8)
प्रथम – सनबीम भगवानपुर
द्वितीय – सनबीम वरुणा
तृतीय – सनबीम लहरतारा - लॉग्वेज़ एण्ड लिटरेचर क्विज़ (कक्षा 6 से कक्षा 8)
प्रथम – सनबीम वरुणा
द्वितीय -सनबीम लहरतारा
तृतीय – सनबीम अन्नपूर्णा 4. जनरल क्विज़ (कक्षा 9 से कक्षा 11)
प्रथम – सनबीम सनसिटी
द्वितीय – सनबीम भगवानपुर
तृतीय – सनबीम वरुणा - स्पोर्टस क्विज़़ (कक्षा 9 से कक्षा 11)
प्रथम – सनबीम लहरतारा
द्वितीय – सनबीम मुग़लसराय
तृतीय – सनबीम वरुणा 6. जनरल क्विज़ (कक्षा 3 से कक्षा 5)
प्रथम – सनबीम लहरतारा
द्वितीय – सनबीम अन्नपूर्णा
तृतीय – सनबीम इंटरनेशनल वरुणा - टीचर्स क्विज़़
प्रथम – सनबीम लहरतारा
द्वितीय – सनबीम भगवानपुर
तृतीय – सनबीम इंटरनेशनल वरुणा 8. बिज़ टेक क्विज़
प्रथम – सनबीम भगवानपुर
द्वितीय – सनबीम मुग़लसराय
तृतीय – सनबीम लहरतारा
9 साइंस क्विज
प्रथम – सनबीम लहरतारा
द्वितीय – सनबीम मुग़लसराय
तृतीय – सनबीम देवरिया