BHU में सीखा वीरता व सहयोग का महत्व: जी स्कैलर के संस्थापक सीईओ जय चौधरी
बीएचयू के पुराछात्र, जय चौधरी हैं 104वें दीक्षांत समारोह के मुख्य अतिथि, 14 दिसंबर को स्वतंत्रता भवन में देंगे दीक्षांत भाषण
वाराणसी । प्रख्यात वैश्विक उद्यमी तथा सुरक्षा प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में एक प्रमुख हस्ती जय चौधरी ने कहा है कि काशी हिन्दू विश्वविद्यालय ने उनके करियर की आकांक्षाओं को आकार दिया है। उन्होंने कहा, “बीएचयू वह जगह है, जिसने उन्हें चुनौतियों का सामना करना सिखाया, मुझे प्रेरित किया तथा मुझे उन लोगो से मिलाया जो आजीवन मेरे मित्र एवं मार्गदर्शक बने।” जय चौधरी काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के पुरा छात्र हैं तथा 14 दिसंबर 2024 को आयोजित होने जा रहे विश्वविद्यालय के 104वें दीक्षांत समारोह के मुख्य अतिथि हैं।
काशी हिन्दू विश्वविद्यालय को अपने करियर की सफलता का श्रेय देते हुए जय चौधरी ने कहा, “मैंने बीएचयू में दृढ़ता और सहयोग के महत्व को सीखा और ऐसे सबक प्राप्त किये, जिनसे में कंपनियां शुरू कीं और साहसिक विचारों को बढ़ावा दिया।”
जय चौधरी को गोल्डमैन सैक्स ने 100 सबसे प्रभावी उद्यमियों की सूची में शामिल किया है। उन्होंने विश्वविद्यालय में बिताए अपने समय के दो मार्गदर्शक सिद्धांतों पर जोर देते हुए कहा, “अपने जुनून को खोजें और उसे पूरी लगन से अपनाएं, और कभी भी जोखिम लेने और बड़े सपने देखने से न डरें।” उन्होंने आगे कहा कि “इन मूल्यों से मुझे न सिर्फ अपनी आकांक्षाओं को साकार करने में मदद मिली बल्कि मैं ऐसे नवाचार भी कर पाया जो लंबे समय तक बने रहे। मैं आशा करता हूँ कि ये सिद्धांत विद्यार्थियों और उद्यमियों को अपने जीवन में दीर्घकालिक उपलब्धियां हासिल करने हेतु प्रेरित करेंगे।”
जय चौधरी ने वर्ष 1980 में विश्वविद्यालय के इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (अब आईआईटी-बीएचयू) से इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी की डिग्री प्राप्त की थी। सुरक्षा प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में उन्होंने अनेक ऐसे समाधान खोजे हैं, जो उभरती तकनीकों को सुरक्षित रूप से स्थापित करने में उपयोगी साबित हो रहे हैं। अपने महत्वपूर्ण योगदान के चलते वे विश्व की कई प्रमुख कंपनियों में सलाहकार की भूमिका भी निभा रहे हैं। उन्होंने सिक्योर आईटी ( SecureIT), कोरहार्बर ( CoreHarbor), साइफर ट्रस्ट ( CipherTrust ) तथा एयरडिफेंस (Air Defense) जैसी कई सफल कंपनियों की स्थापना की है।
ZScaler, जो 16 मार्च 2018 को एक पब्लिक कंपनी बनी, क्लाउड सुरक्षा में एक वैश्विक अग्रणी कंपनी है जो 185 से अधिक देशों में उद्यमों और सरकारी एजेंसियों को साइबर खतरों और डेटा उल्लंघनों से सुरक्षित करती है। यह कंपनी उपयोगकर्ताओं तथा एप्लीकेशन्स के बीच त्वरित सुरक्षित सम्पर्क बनाये रखने में मदद करती है भले ही वे किसी भी उपकरण, स्थान अथवा नेटवर्क का प्रयोग कर रहे हैं।
जय चौधरी ने यूनिवर्सिटी ऑफ सिनसिनाटी से एमबीए, कम्प्यूटर इंजीनियरिंग में एम.एस., तथा इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग में एम.एस. की उपाधियाँ हासिल की है। उन्होंने हारवर्ड बि़जनेस स्कूल से एक्जीक्यूटिव मैनेजमेंट प्रोग्राम को पूर्ण किया ह