Slide 1
Slide 1
मऊस्वास्थ्य

मऊ: होम्योपैथ के प्रति लोगों को किया जागरूक,कैंप में मिला मुफ्त दवा

मऊ। जनपद मऊ के अदरी नगर पंचायत के रजा मैदान में मरियम होमियों क्लिनिक एंड रिसर्च सेन्टर द्वारा कैम्प  लगा कर होमियोंपैथ के क्लासिकल विधा से आम लोगों को परिचय कराया। किस तरह आज आधुनिक समय में गंभीर से गंभीर रोगों का निदान होमियोंपैथ के एक सिंगल डोज़ से सही किया जा रहा हैं।उक्त कैम्प में जनपद के वरिष्ठ होमियों चिकित्सक डा० एम एस तनवीर ने कहां कि आज होमियोंपैथ से भी क्रिटिकल से क्रिटिकल रोगों का निदान बहुत ही कम पैसे में सिंगल डोज से हो रहा हैं। आज किडनी स्टोन, प्रोस्टेट, थायराईड,व गुप्त रोगों का जड़ से निदान होता हैं। सबसे बड़ी बात यह हैं कि इस मेडिसिन का मरीज के उपर कोई साइड इफेक्ट भी नहीं पड़ता।इस विधा में कुछ गलत प्रेक्टिसनरों द्वारा होमियोंपैथ में एलोपैथ के मिक्सअप के चलते इसके शाख को धक्का लगा रहा हैं।  डा० एम एस तनवीर ने आगे कहा कि होमियोंपैथ में  जटिल जटिल से रोगों के बारे में  रिसर्च कर नई विधा के माध्यम से उस रोग को जड़ से समाप्त किया जाता हैं। इस मुफ्त कैम्प में आस पास से काफ़ी संख्या में मरीज पहुंच कर अपना स्वास्थ्य परीक्षण करा कर दवा लिए।  विदित हो कि डा०एम एस तनवीर समय समय पर स्वास्थ्य कैम्प का आयोजन कर  समाज  के कमजोर वर्ग की सेवा करते रहते हैं। संवाददाता

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button