
डीजल की खपत बड़ी, मरीजों के इलाज पर पड़ रहा असर
उप प्राचार्य मेडिकल कॉलेज गाज़ीपुर
गाजीपुर। गर्मी का तापमान लगातार बढ़ रहा है जिसके वजह से मौजूदा समय में बिजली की कटौती भी लगातार हो रही है और अब इसका शिकार गाजीपुर का मेडिकल कॉलेज भी पिछले एक महीने से हो रहा है जबकि शासनादेश के अनुसार मेडिकल कॉलेज को 24 घंटे निर्बाध बिजली की आपूर्ति किया जाना बिजली विभाग को सुनिश्चित करना होता है क्योंकि मेडिकल कॉलेज में कई गंभीर मरीजों की इलाज चल रहे होते हैं।मेडिकल कॉलेज प्रशासन की बात माने तो बिजली कटौती का सिलसिला मेडिकल कॉलेज पिछले 1 महीने से झेल रहा है मरीजों के साथ ही साथ कॉलेज में पढ़ने वाले करीब 400 छात्र भी प्रतिदिन इससे परेशान नजर आ रहे हैं इस समस्या को दूर करने के लिए मेडिकल कॉलेज प्रशासन की तरफ से प्रतिदिन जनरेटर चलाकर बिजली की आपूर्ति किया जा रहा है जिसके चलते प्रतिदिन 300 से 400 लीटर डीजल की खपत बढ़ गई है। मेडिकल कॉलेज के उप प्रधानाचार्य डॉक्टर नीरज पांडे ने बताया कि बिजली कटौती होने की वजह से इसका सीधा असर डायलिसिस के मरीजों के साथ क्रिटिकल मरीजों के इलाज पर पड़ रहा है और कभी-कभी बिजली कटने की वजह से इलाज पर भी असर पड़़ रहा है। रिपोर्ट- अनिल कश्यप




