
बलिया। (भरौली): बसंत पंचमी के दिन सोमवार को भरौली स्थित एचआर वर्ल्ड स्कूल पर मां सरस्वती की पूजा-अर्चना के साथ ही रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री नारद राय ने दीप प्रज्जवलित कर किया। कार्यक्रम से पूर्व विद्यालय के निदेशक राजेश राय व संजय राय द्वारा वैदिक मन्त्रोचार के साथ हवन किया गया।
मुख्य अतिथि ने बच्चों को सम्बोधित करते हुए कहा कि विकास के लिए बच्चों को बेहतर स्कूली शिक्षा की जरूरत होती है। लेकिन, दुर्भाग्य है कि आज के बच्चे व अभिभावक स्कूली शिक्षा कि जगह कोचिंग पर विश्वास करने लगे हैं। इस सोच को बदलना होगा। कहा कि एचआर वर्ल्ड बच्चों के विकास के लिए बेहतर से बेहतर शिक्षा देने का हर सम्भव प्रयास कर रहा है। आने वाले समय में यह प्रयास रंग लाएगा। स्कूल के निदेशक श्री राजेश राय ने कहा कि स्कूल के बच्चों को अच्छी और आधुनिक पढ़ाई के साथ- साथ अनुशासन में रहने कि शिक्षा दी जाती है। अनुशासन ही किसी को भी आगे बढ़ने में सहायक होता है। इस मौके पर बिजेंद्र राय, अनूप राय, रमेश यादव हिमांशु राय, पूर्व प्रधान मुटन यादव सहित सैकड़ों अभिभावक उपस्थित रहे।