एजुकेशन

नारी शक्ति को समर्पित होगा डीएवी का युवा महोत्सव

40 स्पर्धाओं में 240 प्रतिभागी भरेंगे हौसलों की उड़ान

सरफराज अहमद

वाराणसी। डीएवी पीजी कॉलेज का युवा महोत्सव उड़ान – 2025 इस बार नारी शक्ति को समर्पित रहेगा। आइक्यूएसी के तत्वावधान में सांस्कृतिक समिति द्वारा तीन दिनों तक आयोजित होने वाले इस महोत्सव का शुभारंभ प्रख्यात शास्त्रीय गायिका पद्मश्री डॉ. सोमा घोष द्वारा होगा वहीं विख्यात सितारविद् पं. देवब्रत मिश्रा समापन समारोह की शोभा बढ़ायेंगे। महोत्सव में 40 से अधिक स्पर्धाओं में लगभग 240 से ज्यादा प्रतिभागी शामिल होंगे। खास बात यह है कि इसमें आधी आबादी की प्रतिभागिता ज्यादा होगी। उक्त जानकारी मंगलवार को डीएवी पीजी कॉलेज में आयोजित प्रेस वार्ता में महाविद्यालय के कार्यकारी प्राचार्य प्रो. मिश्रीलाल ने पत्रकारों से बातचीत में दी। प्रो. मिश्रीलाल ने बताया की महाविद्यालय में पूरे एक पखवाड़े तक नारी शक्ति को समर्पित आयोजन हांेगे जिनका प्रारंभ युवा महोत्सव के आगाज के साथ होगा।

त्रिदिवसीय महोत्सव की शुरूआत 27 फरवरी को होगी, पहले दिन साहित्य और ललित कलाओं की स्पर्धाओं का आयोजन होगा। 28 फरवरी, दिन शुक्रवार को महोत्सव का रंगारंग शुभारम्भ किया जायेगा जिसमें बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं की ब्रान्ड एम्बेसडर एवं प्रख्यात शास्त्रीय गायिका पद्मश्री डॉ. सोमा घोष मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगी। 01 मार्च को समापन सत्र में विख्यात सितारविद् पं. देवब्रत मिश्रा बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। इन तीन दिनों में नारी शक्ति को समर्पण स्वरूप बादल सरकार का प्रख्यात नाटक ‘पगला घोड़ा‘ का मंचन होगा, इसके अलावा माइम में रानी पद्मावती पर आधारित, मोनो एक्टिंग में ट्रांस जेन्डर की व्यथा, स्किट में नारी वेदना को प्रस्तुत करती ‘बर्फ‘ की कहानी का युवाओं द्वारा मंचन होगा। इसके साथ ही रंगोली एवं अन्य विधाओं में भी नारी शक्ति सम्बन्धी कला दिखलाई देगी। विजयी प्रतिभागी बीएचयू के युवा महोत्सव स्पंदन में डीएवी का प्रतिनिधित्व करेंगे।

प्रो. मिश्रीलाल ने बताया की नारी शक्ति पखवाड़े के अन्तर्गत 03 मार्च को शारिरिक शिक्षा विभाग द्वारा छात्राओं के लिए रस्साकशी का खेल आयोजित होगा, वहीं सप्ताह पर्यन्त राष्ट्रीय सेवा योजना अन्तर्गत विभिन्न आयोजन होंगे। 07 मार्च को राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत छात्र मार्गदर्शन कार्यक्रम में प्रो. रतन शंकर का विशिष्ट व्याख्यान आयोजित होगा। पखवाड़े का समापन 08 मार्च को अन्तरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर स्त्री विमर्श प्रकोष्ठ द्वारा ‘मीडिया में महिलाओं की चुनौतियॉ‘ विषय पर संगोष्ठी के साथ होगा।

पत्रकार वार्ता में मुख्य रूप से उपाचार्य द्वय प्रो. संगीता जैन एवं प्रो. राहुल, आइक्यूएसी की समन्वयक डॉ. पारुल जैन, सांस्कृतिक समिति की समन्वयक डॉ. तरू सिंह, प्रशासनिक अधिकारी कुॅवर शशांक शेखर सहित अन्य अधिकारी शामिल रहे।

aman

मैंने बतौर पत्रकार कैरियर कि शुरुआत अगस्त 1999 में हिन्दी दैनिक सन्मार्ग से किया था। धर्मसंघ के इस पत्र से मुझे मज़बूत पहचान मिली। अक्टूबर 2007 से 2010 तक मैंने अमर उजाला और काम्पैक्ट में काम किया और छा गया। राष्ट्रीय सहारा वाराणसी यूनिट लांच हुई तो मुझे बुलाया गया। अक्टूबर 2010 से मार्च 2019 तक मैं राष्ट्रीय सहारा वाराणसी यूनिट का हिस्सा था। आज जब दुनिया में बद्लाव शुरू हुआ, चीज़े डिज़िटल होने लगी तो मैंने भी डिज़िटल मीडिया में बतौर सम्पादक अपने कैरियर कि नई शुरूआत दिल इंडिया लाइव के साथ की। इस समय में हिंदुस्तान संदेश में एडिटर हूं। मेरा यह प्लेट्फार्म किसी सियासी दल, या किसी धार्मिक संगठन का प्रवक्ता बन कर न तो काम करता है और न ही किसी से आर्थिक मदद प्राप्त करता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button