वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ की शोध प्रवेश परीक्षा 2023-24 रविवार को सकुशल एवं शांतिपूर्ण संपन्न हुई। कुलसचिव डॉ. सुनीता पाण्डेय ने बताया कि प्रवेश परीक्षा पूर्वाह्न 10 बजे से अपराह्न 01:15 बजे तक हुई, जिसमें कुल 2476 अभ्यर्थियों में से 1111 उपस्थित एवं 1365 अनुपस्थित रहे। शोध प्रवेश परीक्षा विश्वविद्यालय परिसर के अतिरिक्त हरिश्चंद्र पीजी कॉलेज एवं जगतपुर पीजी कॉलेज में संपन्न हुई। परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण कुलसचिव ने किया। निरीक्षण के दौरान किसी भी परीक्षा केंद्र पर कोई भी त्रुटि अथवा गड़बड़ी नहीं पाई गई। सकुशल परीक्षा संपन्न कराने के लिए को कुलसचिव ने तीनों परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा संचालित करा रहे केंद्राध्यक्ष, अध्यापकों, पर्यवेक्षकों एवं कर्मचारियों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की।