वाराणसी । स्वच्छता ही सेवा” पखवाड़ा के तहत 16 से 31 दिसंबर 2024 आईसीएआर-आईआईवीआर, वाराणसी में एक विशेष स्वच्छता अभियान आयोजित किया जा रहा है । इस अभियान का उद्घाटन 16 दिसंबर को कार्यकारी निदेशक डॉ. नागेंद्र राय की अध्यक्षता में हुआ। इस अवसर पर संस्थान के सभी कर्मचारियों ने स्वच्छता की शपथ ली। स्वच्छता अभियान के दौरान जनजागरूकता बढ़ाने के लिए दिन-प्रतिदिन की गतिविधियों की योजना बनाई गई। वैज्ञानिक, तकनीकी, प्रशासनिक और सहायक कर्मचारियों सहित संस्थान के सभी कर्मचारियों ने अतिथिगृह के पास परिसर की सफाई में सक्रिय रूप से भाग लिया। इस स्वच्छता अभियान का समन्वयन डॉ. भुवनेश्वरी एस, डॉ. ज्योति देवी, डॉ. स्वाति शर्मा, और डॉ. श्रेया पंवार द्वारा किया जाएगा।