वाराणसी। काशी हिन्दू विश्वविद्यालय की विद्वत परिषद ने अपनी विशेष बैठक में आगामी 14 दिसंबर को आयोजित होने वाले विश्वविद्यालय के 104वें दीक्षांत समारोह के दौरान समस्त संकायों को प्रदान किये जाने वाल पदकों, उपाधियों एवं नकद पुरस्कारों को अनुमोदन प्रदान किया। कुलपति प्रो. सुधीर कुमार जैन की अध्यक्षता में विज्ञान संस्थान के महामना सभागार में आयोजित हुई बैठक में कुलगुरू प्रो. संजय कुमार, तथा कुलसचिव प्रो. अरुण कुमार सिंह मंचासीन थे। इस अवसर पर कुलपति जी ने संकाय सदस्यों का आह्वान किया कि बीएचयू में शैक्षणिक व अनुसंधान उत्कृष्ठता के स्तर में उन्नयन हेतु लागू योजनाओं का लाभ उठाएं तथा विद्यार्थियों व संस्थान की प्रगति का मार्ग प्रशस्त करें। इस संबंध में संकाय सदस्यों ने अपने सुझाव भी साझा किये। बैठक में संस्थानों के निदेशक, संकाय प्रमुख, विभागाध्यक्ष आदि उपस्थित रहे।