
वाराणसी । महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे ने अपने एक वक्तबय में देश केे पूर्व प्रधानमंत्री महान अर्थशास्त्री डॉ मनमोहन सिंह के अंतिम संस्कार के लिए केन्द्र सरकार द्वारा राजघाट का स्थान नहीं दिए जाने पर कडी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि दो बार के प्रधानमंत्री एवं महान अर्थशास्त्री डॉ मनमोहन सिंह को राजघाट पर जगह नहीं दिये की जितनी निन्दा की जाए वह कम है देश की जनता भाजपा सरकार की तुच्छ मानसिकता को समझ रही है ।श्री चौबे ने केंद्र सरकार से डा मनमोहन सिंह को भारत रत्न दिये जाने के साथ ही राजघाट पर स्मारक बनाए जाने की माग की हैं।