शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने छत्रपति शिवाजी की प्रतिमा लगाने की मांग को लेकर पत्रक सौंपा कमिश्नर को

शिवसेना के प्रदेश प्रवक्ता डॉक्टर ओमप्रकाश मिश्रा ने “श्री छत्रपति शिवाजी महाराज की तस्वीर” प्रतीक चिन्ह के रूप में एडीएम सिटी को भेंट की
वाराणसी । शिवसेना पार्टी (एकनाथ शिंदे) गुट के काशी प्रांत के संगठन मंत्री गौरव शुक्ला के नेतृत्व में सोमवार को कचहरी से कमिश्नर कार्यालय तक पहुंच कर वाराणसी जनपद स्थित केंद्रीय कारागार के समीप निर्माण अधीन तिराहे पर श्री छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा तथा तिराहे का नाम “महाराज तिराहा” करने की मांग को लेकर मंडल आयुक्त कार्यालय पर पहुंचकर दर्जनों शिवसैनिक कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री के नाम पत्रक मंडल आयुक्त कौशल राज शर्मा को सौंपा गया। साथ ही प्रदेश के शिवसेना प्रवक्ता एवं मीडिया प्रभारी डॉक्टर ओम प्रकाश मिश्रा ने “श्री छत्रपति महाराज” की तस्वीर के रूप में प्रतीक चिन्ह एडीएम सिटी आलोक कुमार वर्मा को सौंपा।
इस पर उन्होंने शिवसेना कार्यकर्ताओं को तिराहे पर प्रतिमा लगाने का आश्वासन भी दिया। पत्रक सौंपने के बाद कार्यालय के बाहर प्रदेश प्रवक्ता डॉ ओमप्रकाश मिश्रा ने कहा कि शिवसेना कार्यकर्ता ऐतिहासिक शहर को उसके पुराने गौरव को वापस लाने का बीड़ा उठाया। इसके अलावा श्री छत्रपति शिवाजी महाराज ने गिलट बाजार में एक काली जी मंदिर की भी स्थापना की थी। उन्होंने कहा कि आधुनिक बनारस मूलतः मैराथन की रचना है जिन्होंने अखंड भारत के सच्चे और योग्य सम्राट तथा हिंदुओं के उद्धार करता छत्रपति शिवाजी महाराज को शरण देने के लिए इस दिव्य नगरी और इसके निवासियों के प्रति अपनी असीम कृतज्ञता व्यक्त की थी। पत्रक सपना एवं महाराज जी की प्रतीक चिन्ह भेंट करने वालों में शिवसेना कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी काशी प्रांत के संगठन मंत्री गौरव शुक्ला मंडल प्रभारी अजय चौबे जिला अध्यक्ष अजय कुमार सिंह उर्फ अज्जू महानगर अध्यक्ष धनंजय तिवारी उर्फ मुन्ना सहित दर्जनों शिवसेना कार्यकर्ता उपस्थित रहे।