
— दलित स्टाफ नर्स प्रीति भारती के समर्थन में उतरी एआईएमआईएम
बलिया (तिलक कुमार) । जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर में तैनात दलित स्टाफ नर्स प्रीति भारती के साथ बदसलूकि व जातिसूचक गाली देने के बाद भी विभाग द्वारा कार्रवाई न किए जाने पर ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन पार्टी ने पार्टी के कैंप कार्यालय बहेरी में बैठक कर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री से हस्तक्षेप कर न्याय दिलाने की मांग की। पार्टी के प्रदेश महासचिव मोहम्मद शमीम खान ने कहा कि मुख्यमंत्री जी जब नवरात्रि में कन्या का पैर अपने हाथों से धोते हैं और पूजने का काम करते हैं तो बेटी और महिला का सम्मान देखकर हमें भी खुशी होती है। लेकिन वही बेटी जब बड़ी होकर अस्पताल में सेवा देने का कार्य करती है तो इसी उत्तर प्रदेश में लफंगे गुंडे और बदमाश रात में शराब पीकर हंगामा करते हैं,जाति सूचक गाली देने का काम करते हैं तो उनके ऊपर कोई कार्रवाई नहीं होती है और वह बेचारी इंसाफ के लिए दर-दर भटकती है, उस बेटी के पैर थक जाते हैं। मैं पूछना चाहता हूं कि वह पैर धोने वाला मुख्यमंत्री कौन है और इस बेटी को इंसाफ न दिला पाने वाला वह मुख्यमंत्री कौन है।

आखिर यह किसकी सरकार चल रही है। जिले के और प्रदेश के जिम्मेदार यहां मौन क्यों हो जाते हैं। हम पार्टी के लोग बैरिस्टर असदुद्दीन ओवैसी और प्रदेश अध्यक्ष हाजी शौकत अली साहब के सिपाही है,हमारे नेता ने कहा है कि देश और प्रदेश में जब भी किसी गरीब कमजोर, दलित, पिछड़े, शोषित, वंचित पर अत्याचार हो तो तुम इंसाफ की लड़ाई में उसका साथ देना और यहां भी जब तक उस बेटी और बहन को इंसाफ नहीं मिल जाएगा तब तक हम उसकी लड़ाई लड़ते रहेंगे। उस बहन का ढाल बनाकर उसकी हिफाजत करने का काम करेंगे। इस अवसर पर जिला संगठन प्रभारी मोहम्मद नसीम खान, जिलाध्यक्ष राकेश कुमार गुप्ता, जिला प्रमुख महासचिव महताब आलम, जिला सचिव फरीद अहमद मुराद,जिला संगठन मंत्री मुदस्सिर अंसारी, जिला मीडिया प्रभारी इम्तियाज अहमद, जिला सचिव दीपक यादव, जिला कार्य समिति के सदस्य मोहम्मद मुस्तफा, सनाउल्लाह खान व नियाज अहमद, पूर्वांचल के पूर्व सचिव कालिका प्रसाद, छोटन राजभर त्रिभुवन नाम आदि लोग मौजूद रहे।