बलिया:सब्जी विक्रेताओं ने चित्तू पांडेय चौराहे पर लगाया जाम, एडीएम के आश्वासन पर समाप्त हुआ जाम

तिलक कुमार
बलिया। चित्तू पांडेय चौराहा पर ओवर ब्रिज के नीचे सब्जी मंडी को हटाए जाने को लेकर सब्जी विक्रेताओं ने शनिवार की दोपहर एक बजे चित्तू पाण्डेय चौहारे पर सड़क जामकर जोरदार प्रदर्शन किया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस पहुंचकर गई, इसके बाद मौके पर पहुंचे एडीएम डीपी सिंह ने प्रदर्शन कर रहे लोगों को समझा-बुझाकर तथा आश्वासन देकर जाम को समाप्त करवाया।
सब्जी विक्रेता पार्वती ने कहा कि बीते 14 वर्षों से यहां सब्जी की दुकान लगाती हूं। अब हमें हटाया जा रहा है। अब हम कैसे अपने परिवार का भरण-पोषण करेंगे। शीला देवी, मुन्नी देवी आदि का कहना है कि हमें बिना स्थान दिए यहां से हटाया गया है। अब हमारा परिवार कैसे चलेगा ? हमारी बेटियों की शादी कैसे होगी ? कहा कि हमारे तथा हमारे परिवार के पेट पर लात मारा जा रहा है। इस दौरान एडीएम डीपी सिंह कहते देखें गये कि सड़क पर तो व्यापार हो नहीं सकता। सभी को सही जगह एलाट किया जायेगा। बता दें कि दीवानी न्यायालय के उद्घाटन के बाद समस्या और बढ़ गई है, क्योंकि न्यायालय का संचालन शुरू होने के बाद वहां वकीलों का बस्ता आवंटन भी किया गया। जिसके कारण आसपास की पार्किंग और अन्य स्थानों पर भी दबाव बढ़ गया है। इसके चलते प्रशासन ने सब्जी मंडी को हटाने का निर्णय लिया, ताकि न्यायालय परिसर की अव्यवस्था कम हो सके।