
बलिया। मनियर थाना छेत्र के मुडियारी गांव निवासी स्वर्गीय किसुन राजभर के 22 वर्षीय पुत्र मंजय राजभर को नेटुअवा बाबा के स्थान के पास मंगलवार की सुबह शौच करने गए लोगो ने पंखे के हुक के सहारे फांसी का फंदा पर झुलते हुए देखा। इसकी सूचना मनियर पुलिस सहित परिजनो को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भेज दिया, उधर परिजन मौत की सूचना पर दहाड़े मारकर रोने लगे।
बताया जाता है कि उक्त युवक का किसी लड़की से प्रेम प्रपंच चल रहा था। जिसमें असफलता के कारण युवक ने खौफनाक कदम उठाया। बताया तो यह भी जाता है कि उक्त युवक मुडियारी ग्रामपंचायत के प्रधान का छोटा भाई है। इस संबन्ध में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष मनियर रत्नेश कुमार दूबे ने बताया कि युवक का किसी युवती से प्रेम प्रपंच चल रहा था। शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।