राजनीति
इमरान प्रतापगढ़ी के हेलीकॉप्टर की चेकिंग से सियासी पारा चढ़ा
सांगली। पहले उद्धव ठाकरे और अब इमरान प्रतापगढ़ी के भी हेलीकॉप्टर की चेकिंग की गई है। आज सांगली जनपद में कांग्रेस पार्टी के कद्दावर नेता और राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी के हेलीकॉप्टर की सघन चेकिंग की गई। इस दौरान राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने बेहद नर्म लहजे में चेकिंग स्टॉफ से पूछा कि सिर्फ विपक्ष का ही हेलीकॉप्टर चेक होगा या फ़िर सरकार के भी किसी नेता का हेलीकॉप्टर चेक करिएगा। इस पर चेकिंग करने वाले भी मुस्कुरा उठें। इण्डिया गठबंधन के बड़े नेताओं की इस प्रकार से हो रही चेकिंग से सियासी पारा चढ़ गया है। सियासी गलियारों में इस बात की खूब चर्चा हो रही है।