सेवानिवृत्ति नलकूप चालकों की विदाई समारोह आयोजित।

असगर अली/देवरिया। सिंचाई विभाग नलकूप खंड सलेमपुर के विकास खंड बनकटा में कार्यरत रहे कैलाश प्रसाद गुप्ता एवं कैलाश मौर्य नलकूप चालक के सेवानिवृत्ति होने पर विदाई समारोह बनकटा बाजार स्थित दुर्गा मंदिर के पास आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रहे वलिस्टर कुशवाहा जिलेदार प्रथम भाटपार रानी रहे अपने संबोधन में उक्त दोनों सेवानिवृत्ति हुए नलकूप चालकों को उनके कार्यों की सराहना करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना किया एवं उनके परिवार को भी शुभकामनाएं दी। इस बैठक का आयोजन सींचपाल पर्यवेक्षक अजय कुमार पांडेय तथा रामप्रवेश सिंह द्वारा किया गया।बैठक का संचालन कन्हैया सिंह ने किया। विदाई समारोह में सींचपाल पर्यवेक्षक राम नरेश प्रसाद, बृजेंद्र सिंह, महंथ यादव, रतन प्रकाश पांडेय,नलकूप चालक सुजीत कुमार, नीरज पांडेय, रवि रंजन, अजय कुमार, रितेश कुमार, लक्ष्मण प्रसाद, रामबड़ाई, प्रकाश कुमार सिंह,, भृगुनाथ मिश्र, मृत्युंजय मणि तिवारी, रमजान अंसारी, दीनानाथ शर्मा, शिवसागर चौहान सहित ग्रामवासी सुमित कुमार ,मनोज कुमार कुशवाहा, राम आशीष शर्मा संजीत कुमार बरनवाल आदि उपस्थित रहे।




