बलिया: निर्धन कन्या का हाथ हुआ पिला,भाई बहन की निभाई रसमें

बलियां/सिकन्दरपुर। वृक्षारोपण, मुफ्त शिक्षा, इजाज में सहयोग जैसे दर्जनों कार्यक्रमक करने वाली संस्था ने क्षेत्र के लखनापार की एक असहाय बेटी की शादी धूम धाम से कराई । मालूम हो कि पूर्व में संस्था ने परिवार से निकल 5000 रुपयों की प्राथमिक मदद भी की। तत्पश्चात फेसबुक के जरिए निधि गुप्ता की शादी को लेकर एक सहयोग की मुहिम चलाई ।
जिससे समाज के जिम्मेदार लोगों ने हाथों हाथ लिया और जिससे जो हो सका उन्होंने बिटिया के कन्यादान में सहयोग किया । विवाह से पूर्व जयमाल कार्यक्रम के बाद संस्था ने गांव के काली माता मन्दिर प्रांगण में नीम का पौधा लगवाया, तत्पश्चात हिन्दू रीत रिवाज हो रही शादी में भाई के सारे फ़र्ज़ निभाए इस दौरान संस्था के संस्थापक अश्वनी कुमार वर्मा ने अपने सभी सहयोगियों का आभार व्यक्त करते हुए बताया कि विवाह में सहयोग का ये अनुभव हैं
जो अत्यंत महत्वपूर्ण है, समाज में जिनके पास शक्ति सामर्थ्य है । वे ऐसे कार्यों में रुचि ले संस्था द्वारा किए जा रहे आगामी समय में विस्तार की बात की।इस अवसर पर मनीष सिंह, दीपक गुप्ता, सौरभ राजभर, शिवकुमार , अरविंद चौहान, शंकर वर्मा, सतीश यादव (गोलू), अर्जुन यादव रविशंकर गुप्ता, संतोष वर्मा समेत सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे ।