
वाराणसी । रविवार को राजकीय महिला महाविद्यालय डी0एल0डब्ल्यू0 वाराणसी एवं परिवहन विभाग, उत्तर प्रदेश वाराणसी के संयुक्त तत्वावधान में जनपद स्तरीय सड़क सुरक्षा प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में वाराणसी जनपद के नौ महाविद्यालयों के लगभग 100 प्रतिभागियों ने बड़े उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया। इन छात्र/छात्राओं ने पोस्टर प्रतियोगिता, क्विज प्रतियोगिता तथा भाषण प्रतियोगिता के माध्यम से सड़क सुरक्षा के प्रति युवाओं को विशेष रूप से जागरूक किया इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर बृजकिशोर त्रिपाठी ने विभिन्न महाविद्यालयों से आये हुए प्राध्यापकों तथा प्रतिभागियों का स्वागत किया। प्रतियोगिताओं के मुख्य अतिथि सहायक संभागीय अधिकारी मिथिलेश कुमार सिंह ने सड़क दुर्घटनाओं के कारण एवं निवारण पर विस्तार से चर्चा किया। कार्यक्रम के संयोजक डॉ0 कमलेश कुमार तिवारी ने बताया कि इन प्रतियोगिताओं के विजयी प्रतिभागी अब मंडल स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ0 साधना अग्रवाल, डॉ उमा श्रीवास्तव, डॉ0 रचना शर्मा, डॉ0 रजनीश त्रिपाठी, डॉ0 संजय खरवार, डॉ0 अनुज कुमार सिंह, डॉ0 प्रज्ञा, डॉ0 मृत्युंजय कुमार सिंह, डॉ0 अनुपम वर्मा, निरंजन पाण्डेय, श्रीमती संध्या तिवारी, डॉ0 मनीषा सिंह, रामायण कुमार विश्वकर्मा, श्री प्रभात श्रीवास्तव, एवं श्रीमती जूली पाल सहित बड़ी संख्या में अन्य महाविद्यालयों के प्रोफेसर एवं प्रतिभागी उपस्थित रहें।