आईसीसी चैंपियन ट्रॉफी जीत पर भाजपा सांसद डॉ बिनोद बिंद ने दी बधाई कहा कि जोश और जज्बा हो तो कोई भी मंजिल नामुमकिन नहीं

चन्दौली । टीम इंडिया ने दुबई में इतिहास रचते हुए 12 साल बाद आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने यह प्रतिष्ठित खिताब जीता, जबकि रोहित और विराट कोहली के करियर का यह चौथा आईसीसी टाइटल बना । भारत ने लगातार दूसरा आईसीसी टूर्नामेंट अपने नाम किया । टीम इंडिया ने 4 विकेट से न्यूजीलैंड को हराया और साल 2000 में मिली हार का भी बदला ले लिया ।भारत का यह सातवां आईसीसी टाइटल है । पिछले साल रोहित की कप्तानी में ही टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीता था।

चैंपियन ट्रॉफी की जीत पर देश के सभी लोगो ने बधाई दी । इसी क्रम भाजपा के भदोही सांसद डॉ बिनोद बिंद ने टीम इंडिया को बधाई देते हुए कहा कि टीम इंडिया ने दुबई में भारत का डंका बजा दिया । लोग ढोल नगाड़े बजा कर एक दूसरे से मिठाईया खिलाकर बधाई दी । भारत ने शानदार खेल और प्रतिभा का प्रदर्शन करके देशवासियों को गौरव का अवसर दिया है। शानदार जीत पर सभी क्रिकेट प्रेमियों को ढेर सारी शुभकामनाएँ, यह जीत न सिर्फ खिलाड़ियों की मेहनत का नतीजा है, बल्कि करोड़ों प्रशंसकों की दुआओं और समर्थन का भी प्रमाण है, उम्मीद है कि टीम इंडिया आगे भी ऐसे ही सफलता के शिखर पर पहुंचे और हमें गर्व करने के और भी मौके दे ।कहा कि टीम के पास ऐसा नेतृत्व और टीम के सभी खिलाड़ियों में ऐसा जोश और जज्बा हो तो कोई भी मंजिल नामुमकिन नहीं है ।
होली के पूर्व देशवासियों को दीपावली मनाने का सौगात देने वाले चैंपियन आफ चैंपियंस को बहुत – बहुत बधाई ।
