Blog
उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक का जनपद में कल होगा आगमन
जन कल्याणकारी कार्यों का उप- मुख्यमंत्री करेंगे स्थलीय निरीक्षण
चंदौली। उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक का कल जनपद में आगमन होगा। उपमुख्यमंत्री कल रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर, सिगरा वाराणसी से दिन में बारह बजे प्रस्थान करेंगे।इसके पश्चात वाराणसी और चंदौली में सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी कार्यों का स्थलीय निरीक्षण करेंगे।
उप मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में जनपद चंदौली में सरकार द्वारा चलाई जा रही महत्वपूर्ण योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की जाएगी।मुख्य विकास अधिकारी एस एन श्रीवास्तव द्वारा सभी संबंधित अधिकारियों को अपने विभाग से संबंधित अद्यतन प्रगति सूचनाओं के साथ सायं चार बजे कलेक्ट्रेट सभागार में उपस्थित होने के निर्देश दिए गए हैं।