बढ़वलडीह साधन सहकारी समिति बंद होने से किसान परेशान
चन्दौली । रवि फसलों की बुवाई शुरू हो चुकी है। इसके बाद भी समितियों पर डीएपी नहीं होने से किसान परेशान है। बुधवार को सपा जिलाध्यक्ष सत्यनारायण राजभर बढ़वलडीहा साधन सहकारी समिति पर पहुंचे। जहां बंद होने पर विभागीय अधिकारियों ने जमकर भड़ास निकाला। जिला प्रशासन से लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग किया।
सपा जिलाध्यक्ष सत्यनारायण राजभर ने आरोप लगाया कि जिला प्रशासन डीएपी दिलाने का लाख दावा करती है। इसके बाद भी डीएपी के लिये किसान परेशान है। जनपद का जो मुख्य इफको आउटलेट रिटेल सेंटर नवीन मंडी स्थल में बना है । वहां डीएपी उपलब्ध नहीं है। बढ़वलडीह समिति पर भी डीएपी के अभाव में ताला लगा हुआ था। इसके बाद भी जिले के जिम्मेदार अधिकारी कोई ध्यान नहीं दे रहे है। धान के फसलों की कटाई हो चुकी है प्राइवेट दुकानों पर भी डीएपी भरपूर मात्रा में उपलब्ध नहीं है। कृषि विभाग के गोदाम पर अच्छी किस्म के गेहूं के बीज नहीं मिल रहे है। कृषि प्रधान जनपद कृषि पर निर्भर है । यहां की 70 प्रतिशित आबादी को जनपद के अधिकारी किस रास्ते पर ले जाना चाहते हैं । यह बात समझ में नहीं आ रही है। समाजवादी पार्टी इस मामले को लेकर बहुत ही गंभीर है । अगर समय से खाद बीज उपलब्ध कराने का काम जिले के अधिकारी नहीं करते हैं। तो एक-दो दिन में समाजवादी पार्टी आंदोलन करने के लिये मजबूर होगा। जिसका जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी।