Blog

चेकिंग के नाम पर शोषण का आरोप लगाते हुए किया प्रदर्शन

कनेक्शन होने के बाद भी मौके पर कागजात नहीं दिखाने पर एफआईआर करने का आरोप

चन्दौली ।भाकपा माले के पदाधिकारियों ने गुरूवार को सकलडीहा विद्युत वितरण उपखंड तृतीय अधीशासी अभियंता कार्यालय पर बिजली विभाग और विजलेंस की मनमानी को लेकर विरोध जताया। आरोप लगाया कि कनेक्शन होने के बाद भी चोरी की फर्जी मुकदमा दर्ज कर सुबह शाम पुलिस विभागीय कर्मचारी अधिकारी घर घर पहुंचकर शोषण और परेशान कर रही है। बिजली विभाग की मनमानी को बंद करने को लेकर अधीशासी अभियंता को पत्रक सौपा। अधिकारियों ने अनावश्यक रूप से परेशान नही किये जाने का आश्वासन दिया।
भाकपा माले के श्रवण कुशवाहा और शशिकांत सिंह ने बताया कि चहनिया क्षेत्र के मजदाहा(इजरा) गांव में बीते दिनों बिजलीं विभाग और बिजलेंस की टीम चेकिंग करने पहुची। जहा हरिनारायण मौर्य का कनेक्शन होने के बाद भी चार किलोवाट बिजलीं चोरी का मुकदमा दर्ज कर दिया गया। इसके अलावा सकलडीहा में कई घरों का कामर्सियल कनेक्शन मनमानी ढ़ग से कर दिया गया। बीते दिनों कई घरों में कनेक्शन होने के बाद भी कागजात नही दिखा पाने पर एफआईआर कर दिया गया। इसके साथ ही मीटर खराब होने पर भी परेशान किया जाता है। कनेक्शन ऑनलाइन आवेदन करने के बाद स्टीमेट के नाम पर भारी भरकम स्टीमेट बना दिया जाता है। आये दिन सुबह शाम विजलेस और विभागीय कर्मचारी घर घर पहुंचकर शार्ट आउट के नाम पर गरीबों का शोषण करने का आरोप लगाया। चेताया कि जल्द इसपर रोक नही लगी तो आने वाले दिनों में भाकपा माले बड़ा आंदोलन करेगी। विरोध प्रदर्शन में श्रवण कुशवाहा, शशिकांत सिंह,सोनू, इंद्रजीत मौर्या, हरिशंकर विश्वकर्मा सहित अन्य लोग रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button