मॉडल व बॉलीवुड एक्ट्रेस मन्नारा चोपड़ा ने होटल Ringus Luxury Line का फीता काटकर किया उद्घाटन

मुग़लसराय । बॉलीवुड एक्ट्रेस व मॉडल मन्नारा चोपड़ा और सैयदराजा विधायक सुशील सिंह ने संयुक्त रूप से होटल Ringus Luxury Line का फीता काटकर उद्घाटन किया । इस दौरान उन्होंने अपने नए शो लाफ्टर शेफ्स सीजन 2′ की चर्चा भी की । उन्होंने कहा कि इस शो में मैं खाना बनाते नजर आऊंगी । बिग बॉस सीजन 17 के भी जिक्र किया कहा कि इस शो में मैं रनर अप रही हूं । हम बनारस में पहली बार आई हूं और चाहती हूं कि जो भी यहां घूमने का स्थल है उसे हम देख के जाऊं । इस मौके पर होटल के प्रमुख ऋषभ और प्रिंस जैन के अलावा आरके जैन, अजय जैन और सचिन जैन के साथ परिवार के अन्य सदस्य मौजूद रहे ।

इस दौरान मन्नारा चोपड़ा ने बिग बॉस शो के दौरान जनता की ओर से मिले स्पोर्ट की चर्चा की । उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में नई पीढ़ी के प्रवेश को लेकर भी अपने सुझाव दिए । उन्होंने कलर्स चैनल पर आ रहे अपने नए शो के बारे में भी लोगों को बताया । मन्नारा ने बनारस शहर की खूब तारीफ की । होटल के प्रमुख प्रिंस और ऋषभ जैन ने होटल रिंग्स लग्जरी लाइन के बारे में लोगों को बताया। वहीं सचिन जैन ने बताया कि इस होटल में जो भी व्यंजन बनेंगे वह पूर्ण रूप से शाकाहारी रहेगा । होटल में आने वाले मेहमानों को बेहतरीन सुविधा का भरोसा दिलाया ।
