क्राइमबलियाब्रेकिंग न्यूज़

बलिया में दर्दनाक हादसा:अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवकों की मौत

मांगलिक कार्य से वापस लौट रहे थे अपने गांव

बलिया/ हिंदुस्तान संदेश ब्यूरो। बलिया-बैरिया राष्ट्रीय राजमार्ग-31पर बादिलपुर-दुबहड़ के बीच बसरिकापुर चट्टी पर शुक्रवार की रात को अज्ञात वाहन एवं बाइक की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में बाइक सवार दोनों युवकों की  मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।  जानकारी के अनुसार गड़वार थाना क्षेत्र के जनऊपुर निवासी हरिनारायन पाण्डेय का 30 वर्षीय पुत्र पवन पाण्डेय अपने बहन के देवर गड़वार थाना क्षेत्र के ही सिंहाचवर(बाड़ीगढ़) निवासी लल्लन पाण्डेय का 32 वर्षीय पुत्र संतोष पाण्डेय के साथ दुबहड़ थाना क्षेत्र के बादिलपुर गांव अपने रिस्तेदारी में अमित चौबे के यहां शादी में गए थे।

बलिया- बैरिया राष्ट्रीय राजमार्ग पर जैसे ही बसरिकापुर चट्टी के समीप  पहुंचे कि बलिया की ओर से बैरिया जा रहे अज्ञात वाहन से बाइक की आमने सामने जोरदार टक्कर हो गई। इसमें पवन पाण्डेय एवं संतोष पाण्डेय की घटना स्थल पर ही मौत हो गई।  उधर, दुर्घटना की सूचना112 पर किसी ने दी, जिसके बाद स्थानीय थाना प्रभारी मिथिलेश कुमार दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और  बाइक को कब्जे में ले लिया। वहीं वाहन चालक व खलासी वाहन लेकर फरार हो गए।

बताते चले कि जनऊपुर निवासी मृतक पवन दिल्ली में रहकर गार्ड का काम करता था। एक माह पूर्व अपने घर मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए घर आया था। वह अविवाहित था। जब कि सिंहाचवर (बाड़ीगढ ) निवासी मृतक संतोष अहमदाबाद में टी शर्ट कंपनी में आपरेटर के पद पर तैनात थे। संतोष की अपनी पत्नी से संबन्ध विच्छेदन हो गया था। घटना की सूचना रात में ही पुलिस ने मृतक संतोष के मोबाइल से घर पर दी। सूचना मिलते ही दोनों परिवार के लोग रोते बिलखते रात में ही जिला अस्पताल पहुंच गए। घटना के बाद दोनों गांवों में मातम पसर गया। पवन बहुत ही मिलनसार लड़का था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button