
त्रिलोकी नाथ राय
गाजीपुर ।बीएसएफ में नौकरी दिलाने के नाम पर भांवरकोल थाना क्षेत्र के पलिया गांव निवासी धीरज कुमार राय एवं आदित्य यादव से 6 – 6 लाख रुपये लिए जाने का मामला थाना में दर्ज कराया गया है। पुलिस आवश्यक कार्यवाही में जुट गई है। पलिया निवासी धीरज कुमार राय एवं आदित्य यादव द्वारा दी गई तहरीर में बताया गया है कि वर्ष 2020 में देवचंदपुर निवासी सुभाष यादव ने उनकी मुलाकात मोबाइल के जरिए मध्य प्रदेश के सतना कोतवाली क्षेत्र के वार्ड नंबर 30 किस्तकुला विद्यालय के पीछे पतेरी, सतना निवासी राजीव कुमार तिवारी से कराया। सुभाष यादव ने बताया कि राजीव कुमार तिवारी की अच्छी पकड़ है तथा तुम लोगों की नौकरी बीएसएफ में लगवा देंगे इसके लिए तुम दोनों लोगों को 6-6 लाख देना पड़ेगा। इसके बाद इन्हें राजीव कुमार तिवारी से मिलवाया। राजीव कुमार तिवारी ने भी बताया कि हमारा और हमारे भाई संजय तिवारी की अच्छी पकड़ है। आप दोनों लोगों की नौकरी लगवा देंगे। उन लोगों के कहे पर विश्वास करके उनके बताए हुए समय-समय पर मिर्जाबाद से ही बैंक खाता एवं नगद के रूप में 6-6 लाख रुपए दे दिए। उनके द्वारा एक-एक नियुक्ति पत्र देकर नियुक्ति पत्र देकर कहा गया की जॉइनिंग हो जाएगी। जब उस नियुक्ति पत्र को हम लोगों ने अपने परिचितों को दिखाया तो उन लोगों ने कहा कि यह नियुक्ति पत्र तो फर्जी लग रहे हैं।इन लोगों की बात से हम लोगों को विश्वास हो गया कि खड्यंत्र के तहत हम लोग ठगी के शिकार हो गए हैं। सुभाष यादव से भेंट करने के बाद परेशान हम लोग मध्य प्रदेश स्थित विपक्षीगण के आवास पर पहुंचे तथा नियुक्ति पत्र को फर्जी बताते हुए पैसे की मांग की। तहरीर में यह भी बताया है कि विपक्षी गण उन्हें पकड़ लिए और जबरन कुछ सादे कागजों पर हस्ताक्षर करने के बाद 4लाख75हजार का फर्जी चेक देने के साथ है ही जान से मारने की धमकी देते हुए घर चले जाने को कहा। जब चेक लेकर लोग बैंक गए तो पता चला कि चेक फर्जी है। थानाध्यक्ष संतोष कुमार राय ने बताया कि मामला दर्ज कर विवेचना की जा रही है। गुण दोष के आधार पर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी ।थानाध्यक्ष ने यह भी बताया कि सुभाष यादव एवं उनकी टीम की और मामलों में भी शिकायतें मिल रही हैं। यदि इस तरह की कोई तहरीर मिलती है और आरोप सही पाया गया तो गैंगस्टर एक्ट जैसी सख्त कार्रवाई की जाएगी।




