गाजीपुरराजनीति

बीजेपी सरकार के कुशासन के खिलाफ, विधानसभा घेराव 18 दिसंबर को


गाज़ीपुर।  जिला कांग्रेस कार्यालय में कार्यकर्ताओं की बैठक में कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि देश और प्रदेश में भाजपा सरकार के कुशासन और गलत नीतियों की वजह से आज जनता चीख रही है। अधिकारी निरंकुश हैं। भ्रष्टाचार और महंगाई चरम पर हैं। किसान खेत की बजाय सड़कों पर आंदोलन कर रहे हैं। युवाओं के पास न नौकरी है न कोई काम, टैक्स के नाम पर सरकार जनता को लूट रही है।  उन्होने कहा कि भाजपा गुजराती धन्ना सेठों को लाभ पहुंचाने का काम कर रही है। यूपी में बिजली विभाग का ठेका गुजराती कंपनियों को, सीवर का ठेका गुजराती कंपनियों को, आज प्रदेश में बिजली की दर इतनी ज्यादा हो चुकी है कि प्रदेश का हर उपभोक्ता परेशान है। प्रदेश सचिव फसाहत हुसैन बाबू ने कहा  कि प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के आह्वान पर भाजपा सरकार के कुशासन के खिलाफ 18 दिसंबर को लखनऊ में विधानसभा का घेराव किया जाना सुनिश्चित है। जिसमें बड़ी संख्या में गाजीपुर के कांग्रेस कार्यकर्ता लखनऊ घेराव के लिए पहुचेंगे। जिलाध्यक्ष सुनील राम और शहर अध्यक्ष संदीप विश्वकर्मा कहा कि गांव गांव से लोग लखनऊ पहुंच घेराव में शामिल होंगे। इस अवसर पर पूर्व विधायक अमिताभ अनिल दुबे, एआईसीसी सदस्य रविकांत राय, पूर्व जिलाध्यक्ष डॉक्टर मारकंडेय सिंह, वरिष्ठ कांग्रेस नेता बटुक नारायण मिश्रा, जनार्दन राय पीसीसी सदस्य ,अजय कुमार श्रीवास्तव, ज्ञान प्रकाश सिंह, हामिद अली, विद्याधर पांडेय, राजीव सिंह, चंद्रिका सिंह, महबूब निशा, आशुतोष गुप्ता, ओमप्रकाश पांडेय, मोहम्मद राशिद, गुलवास यादव, अखिलेश यादव, करुणा निधि राय, डॉ सुमेर कुशवाहा, रतन तिवारी, प्रमिला देवी, बृजेश कुमार, श्याम नारायण, लखन श्रीवास्तव, अरविंद कुमार मौर्य, वीरेंद्र कुमार राय, सीताराम राय, राघवेंद्र चतुर्वेदी, शशि भूषण राय, आशुतोष कुमार सिंह, सदानंद गुप्ता, आलोक यादव, कुंदन खरवार, अखिलेश यादव, राजेंद्र प्रसाद बिंद आदि कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

admin

Himanshu Rai

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button