
मिर्जापुर (तारा त्रिपाठी)। जिला पंचायत अध्यक्ष राजू कन्नौजिया को जान से मारने की धमकी मिलने का समाचार मिला है। जिला पंचायत अध्यक्ष की गैर मौजूदगी में घर पर चढ़कर दबंगों ने यह धमकी दी है। घर लौटने पर पत्नी और बच्चों ने इस घटना की जानकारी उनको दी। इस घटना की बाबत जिला पंचायत अध्यक्ष राजू कन्नौजिया ने बताया कि दबंगों द्वारा रात के समय घर पर चढ़कर गाली गलौज करते हुए जान से मारने की दी है धमकी। इस मामले में नामजद आरोपियों के विरूद्ध चोलापुर थाने में तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच में लगी है।