एजुकेशन

कल फिर स्कूल रहेगा बंद, चलेगी आनलाइन क्लासेज

सोमवार से स्कूल खुलने का मिला संकेत

सरफराज अहमद

वाराणसी। आठवीं तक के स्कूल अब सोमवार से खुलने के संकेत जिला प्रशासन ने दिया है। हालांकि शनिवार को भी विद्यालय बंद रहेंगे पढ़ाई आनलाइन ही होगी। बीएसए ने जारी विज्ञप्ति में बताया कि जिलाधिकारी वाराणसी द्वारा दिए गए निर्देश के क्रम में जनपद वाराणसी के नगर क्षेत्र के कक्षा 1 से 8 तक के सभी विद्यालयों में (परिषदीय, सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त, सीबीएसई बोर्ड, आईसीएसई बोर्ड स्कूलों में) कल दिनांक 15 फरवरी 2025 को पठन-पाठन ऑनलाइन माध्यम से रहेगा। खंड शिक्षा अधिकारी एवं सभी निजी एवं मान्यता प्राप्त विद्यालयों के प्रधानाध्यापक/ प्रबंधक सुनिश्चित कराएं।

सोमवार 17 फरवरी से सभी कक्षाएं भौतिक रूप से प्रारंभ की जाएगी।

aman

मैंने बतौर पत्रकार कैरियर कि शुरुआत अगस्त 1999 में हिन्दी दैनिक सन्मार्ग से किया था। धर्मसंघ के इस पत्र से मुझे मज़बूत पहचान मिली। अक्टूबर 2007 से 2010 तक मैंने अमर उजाला और काम्पैक्ट में काम किया और छा गया। राष्ट्रीय सहारा वाराणसी यूनिट लांच हुई तो मुझे बुलाया गया। अक्टूबर 2010 से मार्च 2019 तक मैं राष्ट्रीय सहारा वाराणसी यूनिट का हिस्सा था। आज जब दुनिया में बद्लाव शुरू हुआ, चीज़े डिज़िटल होने लगी तो मैंने भी डिज़िटल मीडिया में बतौर सम्पादक अपने कैरियर कि नई शुरूआत दिल इंडिया लाइव के साथ की। इस समय में हिंदुस्तान संदेश में एडिटर हूं। मेरा यह प्लेट्फार्म किसी सियासी दल, या किसी धार्मिक संगठन का प्रवक्ता बन कर न तो काम करता है और न ही किसी से आर्थिक मदद प्राप्त करता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button