
प्रबंध समिति की बैठक में वित्तीय अनियमित के आरोप में प्रधानाचार्य हरिशंकर को किया गया निलंबित
तीन सदस्यीय जांच समिति का गठन
गाजीपुर। डी.ए.वी.इंटर कॉलेज के प्रांगण में विद्यालय प्रबंध समिति एक आवश्यक बैठक समिति के अध्यक्ष सुरेंद्रनाथ वर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिसमें प्रबंधक आदित्य प्रकाश द्वारा प्रबंध समिति के समक्ष यह प्रस्ताव रखा गया। प्रधानाचार्य हरिशंकर द्वारा अपने कार्यकाल में किए गए। अनेकों वित्तीय अनियमितताओं एवं अनुशासन हीनताओं की जांच हेतु उनका पद पर रहना जांच को प्रभावित कर सकता है। अतः जांच को निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराने हेतु उनका निलंबन आवश्यक है। प्रबंधक के प्रस्ताव को सर्वसम्मति से प्रबंध समिति ने पारित करते हुए कार्यवाहक प्रधानाचार्य हरिशंकर को निलंबित कर उन पर जांच हेतु एक तीन सदस्यीय जांच समिति का गठन किया। विद्यालीय व्यवस्था एवं बोर्ड परीक्षा 2025 को देखते हुए कार्यवाहक प्रधानाचार्य के रूप में वरिष्ठतम प्रवक्ता शैलेश कुमार ओझा को कार्यवाहक प्रधानाचार्य बनाते हुए प्रबंधक को निर्देशित किया कि नियमानुसार समस्त कार्यवाही संपन्न कराए। उक्त बैठक में प्रबंध समिति के चंद्रमणि, संजय कुमार वर्मा, दिलीप कुमार वर्मा, राकेश कुमार जायसवाल, अजय कुमार केसरी ,मोहन प्रसाद गुप्ता, धर्मेंद्र कुमार जायसवाल, पदेन सदस्य केरूप में कार्यवाहक प्रधानाचार्य हरिशंकर, विनोद कुमार गुप्ता प्रवक्ता एवं संतोष कुमार तिवारी सहायक अध्यापक उपस्थित रहे।